बचा हुआ खाना मिलता था, मालिक के बाथरूम में नो एंट्री होती थी, फिर किस्मत ने मारी पलटी, आज हैं स्टार रैपर

सबकी जिंदगी में कुछ ऐसे अवसर जरूर आते हैं, जो सबकुछ बदल देते हैं। बस लोगों को अवसरों की पहचान होनी चाहिए। कोशिश करते रहना चाहिए। अब इनसे मिलिए! ये हैं ब्राजील की फेमस रैपर(rapper) जॉइस फर्नांडीस। ये कभी किसी घर में नौकरानी थीं। यह नहीं, यह इनका खानदानी काम था। यानी इनके माता-पिता और दादा-दादी भी जिंदगीभर दूसरों के घरों में काम करते रहे। इन्हें बचा हुआ खाना मिलता था। मालिक के बाथरूम में नो एंट्री थी। घर में घुसने से पहले पैर धोना पड़ते थे। लेकिन तीसरी पीढ़ी की जॉइस ने इन सबसे लड़ते हुए पूरे खानदान का नाम रोशन कर दिया। ये शुरू से ही कुछ बनना चाहती थीं। घरेलू काम के दौरान मालिक की नजरों से बचकर किताबें पढ़ती थीं। एक दिन मालिक ने इन्हें पकड़ लिया। जॉइस ने जैसा सोचा था, वैसा कुछ नहीं हुआ, बल्कि जिंदगी बदल गई। पढ़िए प्रेरक कहानी...

Asianet News Hindi | Published : Feb 23, 2021 6:31 AM IST
15
बचा हुआ खाना मिलता था, मालिक के बाथरूम में नो एंट्री होती थी, फिर किस्मत ने मारी पलटी, आज हैं स्टार रैपर

35 साल की जॉइस एक अपार्टमेंट में नौकरानी थीं। घर की साफ-सफाई से लेकर बाकी सभी काम इन्हें करना होता था। इसी अपार्टमेंट में एक बुक शेल्फ भी थी। जॉइस जब भी इसकी सफाई करतीं, तो किताबें उठाकर पढ़ने लगतीं।

25

जॉइस बुक शेल्फ की साफ-सफाई में कुछ ज्यादा ही समय देती थीं। क्योंकि उन्हें किताबें पढ़ने का चस्का था। एक बार उनके हाथ‘ओल्गा: रिवोल्यूशनरी एंड मार्टियर’ नाम की किताब  हाथ लगी। जॉइस ने उसे पढ़ना शुरू किया।

35

जॉइस अकसर किताब पढ़ने का मौका देखती थीं। वे मालिक से डरती थीं। इसलिए जब मालिक घर से बाहर जाता, तभी वे किताब पढ़ने बैठती  थीं। लेकिन एक दिन मालिक ने उन्हें किताब पढ़ते पकड़ लिया। जॉइस को लगा कि नौकरी गई। वे डरते-डरते मालिक के पास पहुंचीं। लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी मालिक उनकी प्रशंसा करेगा। मालिक ने उन्हें किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित किया।

45

मालिक के हौसला बढ़ाने के बाद जॉइस ने कॉलेज में एडमिशन लिया और 2012 में डिग्री प्राप्त की। इसके बाद जॉइस ने खुद नौकरियों पर अपनी पहली किताब लिखी। इसमें नौकरियों के अनुभव शेयर थे। यह किताब काफी पॉपुलर हुई।

55

इसके बाद तो जैसे जॉइस की जिंदगी में बदलाव शुरू हो गए। उन्हें टीवी प्रोग्राम होस्ट करने का मौका मिला। इन प्रोग्राम्स में जॉइस ने नौकरियों में नस्लवाद जैसे ज्वलंत मुद्दे उठाए। आज जॉइस प्रसिद्ध रैपर हैं। उन्हें लोग प्रेटा रारा यानी अद्वितीय अश्वेत महिला के नाम से भी जानते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos