10 दिन से जारी जंग में 212 फिलिस्तीनियों की मौत; इजराइल का दावा- हमास के 150 आतंकी मार गिराए
यरुशलम. इजराइल और फिलिस्तीन के इस्लामिक संगठन हमास के बीच जंग जारी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सीजफायर की अपील के बावजूद इजराइल हमास के ठिकानों पर लगातार बमबारी कर रहा है। इजराइल का दावा है कि उसने अब तक हमास के 150 आतंकी मार गिराए है।
इससे पहले जो बाइडेन ने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को फोन कर निर्दोष नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की थी। साथ ही उन्होंने सीजफायर का भी समर्थन किया था। इसके बावजदू हमास और इजराइल के बीच जंग जारी रही। रविवार को 42 फिलिस्तिनियों की मौत हुई।
जंग में 212 फिलिस्तीनियों की मौत, 10 इजराइली भी मारे गए
बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि आतंक के खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी। उधर, जंग में अब तक 212 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। इसमें 61 बच्चे भी शामिल हैं। इजराइल का कहना है कि उसने हमास के 20 आतंकी और फिलिस्तीन के इस्लामिक जिहाद ग्रुप के 25 आतंकियों को मार गिराया है।
इजराइल ने 65 ठिकानों को बनाया निशाना
इजाराइल डिफेंस फोर्स ने बताया कि रविवार रात को हमास के 65 ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसमें टनल और अंडरग्राउंड बंकर पर भी हमला किया गया, जिनका इस्तेमाल आतंकी करते हैं। उधर, हमास की ओर से 70 रॉकेट दागे गए। इनमें से ज्यादातर को इजराइल के डोम डिफेंस सिस्टम ने तबाह कर दिया।
सुसाइड सबमरीन भी उड़ाई
इजराइल ने एयरस्ट्राइक का वीडिया जारी किया है। इसमें इजराइल की डिफेंस फोर्स ने हमास की सुसाइड सबमरीन को उड़ा दिया। यह सबमरीन 66 पाउंड विस्फोटक ले जा सकती है। यह जीपीएस से संचालित होती है। इजराइल का दावा है कि हमास इससे भूमध्यसागर में उनके तेल भंडारों को निशाना बनाने के फिराक में था।
हमास की ओर से अब तक 3350 रॉकेट दागे गए
उधर, फिलिस्तीन और इजराइल में जंग के बीच लेबनान के आतंकी संगठन जैसे हिजबुल्लाह ने भी पिछले दिनों से कुछ रॉकेट दागे हैं। अब तक हमास की ओर से इजराइल के शहरों पर 3350 रॉकेट दागे गए हैं। लेकिन इनमें से ज्यादातर को डोम डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया। वहीं, इजराइल की ओर से जारी एयरस्ट्राइक में गाजा में बिजली संकट भी गहरा गया है। इतना ही नहीं 40 हजार लोगों को सुरक्षित जगह भेजा गया है। इसके अलावा करीब 2500 लोग अपना घर खो चुके हैं।