इस्राइल पर हमला हुआ तो जवाब में लड़ाकू विमानों से हमास के ठिकानों पर कुछ ऐसे दागे गोले

गाजा सिटी. इजराइली वायुसेना ने फलस्तीन की ओर से फिर से बमबारी की है। गोले दागे जाने के बाद 24 घंटों में दूसरी बार हमास पर हमले किए गए। एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, इजराइली सेना ने बताया कि गाजा से बृहस्पतिवार शाम को इजराइल की ओर प्रक्षेपास्त्र दागा गया। इससे पहले बुधवार को भी एक प्रक्षेपास्त्र दागा गया था। अब हम आपको हमास के लोगों की जिंदगी की कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 20, 2019 12:49 PM IST / Updated: Dec 20 2019, 06:40 PM IST

19
इस्राइल पर हमला हुआ तो जवाब में लड़ाकू विमानों से हमास के ठिकानों पर कुछ ऐसे दागे गोले
इजराइली सेना ने समय-समय पर हमास पर बमबारी करती रहती है। हमास की सशस्त्र इकाई इसराइली ठिकानों पर हमले करती है।
29
20 दिसंबर 2019 को भी इजराइली सेना ने हमास में बम धमाके किए। सेना ने बताया, ‘कुछ समय पहले, जवाब में (इजराइली) विमान ने दक्षिणी गाजा पट्टी में हमास आतंकवादी संगठन के एक नौसेन्य निशाने, एक एक भूमिगत ढांचे’’ और उत्तरी गाजा में ‘‘एक सैन्य परिसर’’को निशाना बनाया।
39
इसका गठन 1987 के जन-आंदोलन के दौरान हुआ था। उसके बाद से ये फलस्तीनी क्षेत्रों से इसराइली सेना को हटाने के लिए संघर्ष चला रहा है।
49
हमास इजराइल को मान्यता नहीं देता और यह पूरे फ़लस्तीनी क्षेत्र में इस्लामी राष्ट्र की स्थापना करना चाहता है।
59
शेख अहमद यासिन के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस संगठन की राजनीतिक और सशस्त्र इकाइयाँ हैं।
69
राजनीतिक इकाई ने पश्चिमी किनारे और गजा पट्टी में अस्पताल और स्कूल बनवाए हैं और यह स्थानीय लोगों की सामाजिक और धार्मिक मामलों में सहायता करती है।
79
सितंबर 2000 में दूसरे इंतफदा की शुरूआत के बाद से हमास ने इसराइली क्षेत्रों में कई आत्मघाती हमले किए हैं।
89
इससे पहले अपने एक नेता याह्या अय्याश की हत्या के बाद हमास कार्यकर्ताओं ने 19इससे पहले अपने एक नेता याह्या अय्याश की हत्या के बाद हमास कार्यकर्ताओं ने 1996 में फ़रवरी-मार्च में इसराइल में कई बम धमाके किए।96 में फ़रवरी-मार्च में इसराइल में कई बम धमाके किए।
99
इन धमाकों में कुल मिलाकर 60 इसराइली मारे गए और मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया कुछ समय के लिए ठप्प हो गई।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos