कोरोना के चलते कब्रिस्तान में तब्दील हुआ इटली, शवों को ट्रक में लादकर दूसरी जगह ले जा रहे सेना के जवान

लोम्बार्डी. चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर मचा रहा है। लंबे समय बाद चीन ने इस वायरस पर काबू पा लिया है और वहां लगातार मौतों के आंकड़े में कमी आई है। धीरे-धीरे संक्रमण के मामले भी कम हो रहे हैं और जिस तरह से चीन ने खुद को दुनिया से अलग कर लिया है, जल्द ही वो इस वायरस से मुक्त भी हो सकता है। चीन के बाद इस वायरस का कहर सबसे ज्यादा इटली पर टूटा है। मौजूदा समय में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश इटली ही है। यहां अभी भी मौत के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं और पूरा देश तबाह हो चुका है। इटली में अब तक इस वायरस से 41,035 लोग संक्रमित हुए हैं और 3,405 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं। अचानक हुई इन मौतों ने इटली को कब्रिस्तान में तब्दील कर दिया है। यहां शव दफनाने की जगह भी नहीं बची है और लोगों के शव को दफनाने के लिए दूसरी जगहों पर ले जाया जा रहा है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2020 2:41 PM IST / Updated: Mar 24 2020, 04:50 PM IST
111
कोरोना के चलते कब्रिस्तान में तब्दील हुआ इटली, शवों को ट्रक में लादकर दूसरी जगह ले जा रहे सेना के जवान
इटली में 41,035 लोगों को कोरोना का संक्रमण हुआ है। इसमें से 33,190 अभी भी इस वायरस से संक्रमित हैं।
211
हालांकि इटली में आज किसी भी कोरोना मरीज की मौत का ताजा मामला सामने नहीं आया है। लगातार हो रही मौतों के बीच यह अच्छी खबर है।
311
यहां अब तक 4,440 लोग इस वायरस के संक्रमण से मुक्ति पा चुके हैं।
411
वहीं 3,405 लोगों की मौत भी कोरोना के संक्रमण से हुई है।
511
इटली में अभी भी कोरोना से संक्रमित 2,498 लोगों की हालत नाजुक है। इन लोगों की जान को अभी भी खतरा बना हुआ है।
611
लगातार हो रही मौतों के चलते इटली के कब्रिस्तानों में शव दफनाने की जगह भी नहीं बची है।
711
आर्मी के ट्रक यहां कोरोना से मौत के बाद मरीजों के शव को दूसरी जगह ले जाकर दफना रहे हैं।
811
इटली के लोम्बार्डी में 15 ट्रकों में 97 शवों को एक साथ ले जाकर दूसरे प्रांत में दफनाया गया।
911
लोम्बार्डी के कब्रिस्तान में हर दिन 24 शव आ रहे हैं, यही वजह है कि वहां अब शव दफनाने की जगह नहीं बची है।
1011
इटली में 50 सैनिकों को शव एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के काम में लगाया गया है।
1111
शवों को दूसरी जगह ले जाकर दफनाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई देशों में शवों को दूसरी जगह ले जाकर दफनाया जा चुका है। ये तस्वीरें कोरोना की सबसे भयावह तस्वीरों में से एक हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos