लोम्बार्डी. चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर मचा रहा है। लंबे समय बाद चीन ने इस वायरस पर काबू पा लिया है और वहां लगातार मौतों के आंकड़े में कमी आई है। धीरे-धीरे संक्रमण के मामले भी कम हो रहे हैं और जिस तरह से चीन ने खुद को दुनिया से अलग कर लिया है, जल्द ही वो इस वायरस से मुक्त भी हो सकता है। चीन के बाद इस वायरस का कहर सबसे ज्यादा इटली पर टूटा है। मौजूदा समय में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश इटली ही है। यहां अभी भी मौत के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं और पूरा देश तबाह हो चुका है। इटली में अब तक इस वायरस से 41,035 लोग संक्रमित हुए हैं और 3,405 लोग मौत के मुंह में समा चुके हैं। अचानक हुई इन मौतों ने इटली को कब्रिस्तान में तब्दील कर दिया है। यहां शव दफनाने की जगह भी नहीं बची है और लोगों के शव को दफनाने के लिए दूसरी जगहों पर ले जाया जा रहा है।