उ कोरिया के तानाशाह किम जोंग की मौत को लेकर उड़ीं अफवाहें; जानें क्या है सच?

प्योंगयांग. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को लेकर तमाम प्रकार की अफवाहें चल रही हैं। सोशल मीडिया पर कई हैशटैग भी चल रहे हैं। यहां तक लोग कुछ विदेशी चैनलों का हवाला देकर उनकी मौत होने की बात भी कह रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से ही तानाशाह की सेहत को लेकर रहस्य बना हुआ है। ऐसे में उत्तर कोरिया का अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया, इसलिए लोगों का शक और भी बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर शेयर की जा रहीं मीडिया रिपोर्ट में कोई उनकी मौत का दावा कर रहा है तो किसी में फिट होकर घूमते नजर आ रहे हैं। इसी वजह से अटकलों का बाजार और गर्म हो गया है। आईए जानतें हैं कि आधिकारिक तौर पर कब क्या कहा गया?

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2020 6:43 AM IST / Updated: Apr 26 2020, 12:46 PM IST
110
उ कोरिया के तानाशाह किम जोंग की मौत को लेकर उड़ीं अफवाहें; जानें क्या है सच?

किम के बारे में पिछले दिनों एक रिपोर्ट आई थी। इसमें कहा गया था कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है। उन्हें 11 अप्रैल के बाद उत्तर कोरिया के किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं देखा गया।
 

210

किम जोंग की खराब हालत का संकेत उस वक्त मिल गया था, जब वे 15 अप्रैल को अपने दादा किम द्वितीय सुंग के एक कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए थे। इसी के बाद उनकी तबीयत को लेकर कयास लगने शुरू हो गए थे।

310

हालांकि, उत्तर कोरिया की ओर से अभी तक किम जोंग को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं, उत्तर कोरिया के पड़ोसी देश साउथ कोरिया ने भी किम जोंग की खराब सेहत से जुड़ीं खबरों को नकार दिया। 

410

इससे पहले किम जोंग के खराब स्वास्थ्य से जुड़ीं खबरों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था, अमेरिका के पास इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। हालांकि, इससे पहले अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से मीडिया में कहा था कि यूएस किम के स्वास्थ्य से जुड़ीं खबरों पर नजर रख रहा है। 

510

अमेरिकी मीडिया सीएनएन ने कहा था, उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन गंभीर रूप से बीमार हैं। वे जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। उनका कार्डियोवस्कलर प्रॉब्लम की वजह से इलाज चल रहा था। लेकिन किम जोंग की सर्जरी सफल न होने के कारण उनकी हालत बिगड़ गई है।

610

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने भी अपनी रिपोर्ट में बताया था कि चीन की एक टीम उत्तर कोरिया गई है। ये टीम किम जोंग के स्वास्थ्य को लेकर उत्तर कोरिया की मदद करेगी। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि किम की तबीयत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। 

710

उत्तर कोरिया में प्रेस को आजादी नहीं है। ऐसे में वहां सरकार से जुड़ीं सूचनाएं बेहद गुप्त रखी जाती हैं। 

810

विदेशी मीडिया ने किए कई दावे:  हांगकांग सैटेलाइट टीवी (एकचेएसटीवी) के वाइस डायरेक्टर का दावा है कि उन्हें करीबी सूत्रों से जानकारी मिली है कि किम की मौत हो चुकी है। इससे पहले जापान की मैग्जीन ने दावा किया कि किम कोमा में हैं। 

910

सोशल मीडिया पर चल रहे ट्रेंड: किम के स्वास्थ्य को लेकर उत्तर कोरिया ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया। लेकिन सोशल मीडिया पर #KimJong, #KimJongUndead, #northkorea जैसे ट्रेंड चल रहे हैं।

1010

यूजर्स सोशल मीडिया पर तमाम प्रकार की रिपोर्ट और फोटो भी शेयर कर रहे हैं। इसी तरह से एक यूजर ने यह तस्वीर शेयर की। इसमें कहा जा रहा है कि यह किम जोंग की मौत के बाद की तस्वीर है। हालांकि, यह तस्वीर किम जोंग की नहीं बल्कि उनके पिता किम जोंग इल के अंतिम संस्कार के वक्त की है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos