प्योंगयांग. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को लेकर तमाम प्रकार की अफवाहें चल रही हैं। सोशल मीडिया पर कई हैशटैग भी चल रहे हैं। यहां तक लोग कुछ विदेशी चैनलों का हवाला देकर उनकी मौत होने की बात भी कह रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से ही तानाशाह की सेहत को लेकर रहस्य बना हुआ है। ऐसे में उत्तर कोरिया का अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया, इसलिए लोगों का शक और भी बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर शेयर की जा रहीं मीडिया रिपोर्ट में कोई उनकी मौत का दावा कर रहा है तो किसी में फिट होकर घूमते नजर आ रहे हैं। इसी वजह से अटकलों का बाजार और गर्म हो गया है। आईए जानतें हैं कि आधिकारिक तौर पर कब क्या कहा गया?