सावधान! नए रूप में दिखा कोरोना; अब सर्दी, खांसी नहीं सूज रहीं पैरों की अंगुलियां, फिर पड़ रहे छाले

नई दिल्ली. दुनिया भर में कोरोना का संकट बढ़ता जा रहा है। अब तक 28 लाख लोग संक्रमित है जबकि 1.97 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ ही कोरोना वायरस हर गुजरते दिन के साथ खतरनाक तो हो ही रहा है, नए-नए सरप्राइज भी ला रहा है। संक्रमण के नए लक्षण भी सामने आए हैं। जिससे एक बार फिर दुनिया के सामने मुसीबत बढ़ गया है। कोरोना वायरस के लक्षण अब पैर के अंगूठे में दिख रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 25, 2020 10:38 AM IST / Updated: Apr 25 2020, 04:32 PM IST
110
सावधान! नए रूप में दिखा कोरोना; अब सर्दी, खांसी नहीं सूज रहीं पैरों की अंगुलियां, फिर पड़ रहे छाले

पहले कोरोना वायरस की पहचान खांसी, जुकाम, बुखार से हो रही थी। लेकिन अब नए लक्षण ने दहशत का पैदा कर दिया है। कोरोना वायरस के मरीजों में पैर के अंगूठों में ये नए लक्षण दिख रहे हैं। 

210

इटली में सबसे पहले दिखा था ये लक्षण
सबसे पहले मार्च में ये लक्षण इटली में एक 13 साल के बच्चे में दिखा था। उसके पैर में गहरे रंग का घाव दिखा। शुरुआत में तो माना गया कि उसे मकड़ी ने काटा होगा, क्योंकि निशान काफी हद तक वैसा ही था, लेकिन बाद में कोरोना के और भी मरीजों में ये लक्षण दिखने लगे। 

310

अब ये लक्षण अमेरिका में कई कोरोना मरीजों में दिखने लगे हैं, जिसकी वजह से वहां भी डॉक्टर इस पर चर्चा करने लगे हैं। अब कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की पहचान में पैरों के लक्षण भी देखे जा रहे हैं, खासकर बच्चों और जवान लोगों में।

410

शुरुआत में ही जब चीन में कोरोना का पता चला तो काफी दिनों तक लगा कि यह संक्रामक रोग नहीं है, जो एक शख्स से दूसरे को फैले। लेकिन बाद में पता चला कि यह संक्रामक रोग है और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से यह वायरस फैलता है। 

510

'कोविड टोज़' है नाम इसका
इस लक्षण को 'कोविड टोज़' नाम दिया गया है। ये लक्षण काफी हद तक उन लोगों में दिखने वाले लक्षणों जैसे हैं जो बेहद ठंडे इलाकों में रहते हैं। सर्दियों में उनके पैरों में ऐसे ही निशान दिखते हैं, जिनमें जलन होती है। इटली में ऐसे बच्चों में कोरोना वायरस के और कोई लक्षण नहीं दिखे थे। इस पर बहुत सारे त्वचा रोग विशेषज्ञ काफी दिनों से विचार-विमर्श कर रहे हैं।

610

कोरोना मरीज में दिखते हैं ये भी लक्षण
कोरोना के मरीज में सिर्फ कफ, बुखार, गला सूखना, थकान महसूस होना, खांसी आना और सांस लेने में तकलीफ के ही लक्षण नहीं दिखते, बल्कि कुछ मरीजों में अचानक कुछ भी ना महकना, टेस्ट गायब हो जाना और आंखें गुलाबी होने जैसे लक्षण भी दिख रहे हैं।

710

ब्रिटेन में भी दिखा लक्षण 
इस लक्षण में बच्चों के पैर की अंगुलियां सूज जाती हैं। फिर तीन चार दिन में छाले पड़ जाते हैं। यह लक्षण इटली और अमेरिका के बाद अब लंदन में कोरोना संक्रमित मरीजों में पाया गया है। पिछले तीन दिनों में ब्रिटेन में ऐसे केस सामने आए हैं। 

810

अमेरिका में दर्जनभर बच्चों में दिखा लक्षण 
कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे देशों के सामने अब नई मुसीबत सामने आई है। इन सब के बीच नए लक्षणों से भी मरीजों की पहचान सामने आ रही है। वहीं, अमेरिका के डॉक्टरों ने दर्जनभर बच्चों में पैरों की अंगुलियों में सूजन पाया है। हालांकि भारत में अभी ऐसे केस की पुष्टि नहीं हुई है। 

910

देश में कोरोना का हाल 
भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में अब तक 24 हजार 500 से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं। जबकि अब तक 783 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत की बात है कि यहां अब तक 5525 लोग ठीक भी हो चुके हैं। 

1010

दुनिया में कोरोना का हाल 
कोरोना वायरस ने दुनिया भर में अब तक 28 लाख लोगों को संक्रमित कर दिया है, जबकि 1.97 लाख लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है। सबसे बुरी हालत तो अमेरिका की है, जहां पर लगभग 9 लाख लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 52 हजार से भी अधिक की मौत हो चुकी है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos