पहले गर्भवती महिला की हत्या की, फिर पेट काटकर बच्चे का किया अपहरण....महिला ने कीं क्रूरता की हदें पार

वॉशिंगटन. अमेरिका में बुधवार को 52 साल की लीसा मॉन्टगोमरी को मौत की सजा दी गई। 70 साल में यह पहला मामला है, जब किसी महिला को मौत की सजा दी गई। मॉन्टगोमरी को जेल में जहर का इंजेक्शन देकर मौत दी गई। उसे 2007 में जघन्य अपराध का दोषी पाया गया था। आईए जानते हैं कि वह किस मामले में दोषी पाई गईं...

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2021 11:35 AM IST
15
पहले गर्भवती महिला की हत्या की, फिर पेट काटकर बच्चे का किया अपहरण....महिला ने कीं क्रूरता की हदें पार

इससे पहले लीसा की सजा पर रोक लगाने के लिए याचिका दायर की गई थी। इसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था। हालांकि, कोरोना महामारी के चलते उनकी सजा दो बार टाल दी गई थी। 
 

25

क्या था मामला?
लीसा ने 2004 में अमेरिका के मिसोरी में एक गर्भवती महिला की हत्या कर दी थी। इतना ही नहीं लीसा ने मृत महिला के पेट को चीरकर उसके बच्चे को निकालकर उसका अपहरण कर लिया था। 

35

चाकू से चीरा पेट
लीसा ने पहले बॉबी से बात की थी। लीसा एक पिल्ला खरीदना चाहती थीं। इसके लिए वे कैनसस से मिसोरी गईं। यहां बॉबी रहती थीं। बॉबी के घर में घुसकर लीसा ने हमला किया और गला घोटकर उनकी हत्या कर दी। उस वक्त बॉबी 8 महीने की गर्भवती थीं। 

45

इसके बाद लीसा ने बॉबी के पेट को चाकू से काटा। फिर बच्चे को निकाला और उसका अपहरण किया। इतना ही नहीं जांच के दौरान उन्होंने इस बच्चे को अपना बताया था। हालांकि, बाद में उन्हें दोषी पाया गया और मौत की सजा दी गई। 

55

अमेरिका में 70 साल बाद किसी महिला को मौत की सजा दी गई। इससे पहले 1953 में मिसोरी की बोनी हेडी को गैस चेंबर में रखकर मौत की सजा दी गई थी। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos