वॉशिंगटन. अमेरिका में बुधवार को 52 साल की लीसा मॉन्टगोमरी को मौत की सजा दी गई। 70 साल में यह पहला मामला है, जब किसी महिला को मौत की सजा दी गई। मॉन्टगोमरी को जेल में जहर का इंजेक्शन देकर मौत दी गई। उसे 2007 में जघन्य अपराध का दोषी पाया गया था। आईए जानते हैं कि वह किस मामले में दोषी पाई गईं...