जापानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाढ़ से कुमामोटो और कगोशिमा प्रांत के लाखों लोग प्रभावित हुए हैं। हिटामोशी, यत्सुशिरो और कुमामोटो के कई गावों में लोग सड़कों के बाढ़ में बह जाने के कारण फंसे हुए हैं। पुलिस, फायर ब्रिगेट और सेना के जवान फंसे हुए लोगों को बचाने की दिन रात कोशिश कर रहे हैं।