इस सवाल का जवाब देकर मिस यूनिवर्स चुनी गईं जोजिबिनी, इंटेलिजेंस में सबको हरा डाला

अटलांटा. मिस यूनिवर्स 2019 ब्यूटी पेजेंट का खिताब जोजिबिनी टूंजी के नाम दर्ज हो गया है। साउथ अफ्रीका की जोजिबिनी ने मिस यूनिवर्स क्वीन का ताज पहनकर खुशी जाहिर की। दुनिया जानती है कि ब्यूटी पेजेंट के कई राउंट होते हैं वहीं सेमिफाइनल में एक फाइनल क्वैंशचन पूछा जाता है जिसके जवाब के आधार पर ही कंटेस्टेंट को विजेता घोषित किया जाता है। तो हम आपको मिस यूनिवर्स जोजिबिनी से पूछे गए सवाल और उनके धमाकेदार जवाब के बारे में बता रहे हैं...........

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2019 1:10 PM / Updated: Dec 09 2019, 01:19 PM IST
15
इस सवाल का जवाब देकर मिस यूनिवर्स चुनी गईं जोजिबिनी,  इंटेलिजेंस में सबको हरा डाला
विजेता बनाने से पहले फाइनल राउंड में सभी कंटेस्टेंट से एक सवाल पूछा जाता है जो उनकी इंटेलिजेंस, समझदारी और निर्णय लेने की क्षमता को दर्शाता है। हर कंटेस्टेंट के लिए यह सवाल अलग होता है। ऐसे में जोजिबिना से भी से भी एक सवाल पूछा गया। सवाल था- आज की युवा लड़कियों को पढ़ाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात क्या है?
25
ज़ोजिबिनी ने इस सवाल का धमाकेदार जवाब दिया। उनका जवाब सुन पूरे शो में महिलाएं खुशी से उछल पड़ीं। उन्होंने शो के होस्ट स्टीव हार्वे से कहा- मुझे लगता है कि आज की युवा लड़कियों को पढ़ाने वाली सबसे महत्वपूर्ण चीज़ है लीडरशिप। यह एक ऐसी चीज है जिसकी कमी लंबे समय से युवा लड़कियों और महिलाओं में है। इसलिए नहीं कि हम लीडरशिप नहीं चाहते हैं, बल्कि इसलिए कि समाज ने महिलाओं के लिए लेबल लगाए हैं।
35
मुझे लगता है कि हम (महिलाएं) दुनिया की सबसे शक्तिशाली प्राणी हैं और हमें हर अवसर दिया जाना चाहिए। यही हमें इन युवा लड़कियों को सिखाना चाहिए कि अपना स्टैंड कैसे लेना है, लीडरशिप सिखानी चाहिए। समाज में जगह बनाने और खुद को मजबूत करने से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं है।
45
जोजिबिनी इस मौके पर बेहद खुश नजर आईं। इतना ही नहीं अमेरिका के जॉर्जिया अटलांटा में हुई इस प्रतियोगिता में दुनिया भर की 20 सुंदरियों को हराकर उन्होंने ताज हासिल किया। उनकी इंटेलिजेंस के आगे सारी कंटेस्टेंट फीकी पड़ गई।
55
जोजबिनी टूंजी मिस साउथ अफ्रीका भी हैं। मिय यूनिवर्स के खिताभ को जीतकर जोजिबिनी ने साउथ अफ्रीका के मान-सम्मान को एक बार और बढ़ा दिया है। विजेता बनने से पहले और बाद उनसे कुछ सवाल पूछे गए। उन्होंने रंगभेद का शिकार होने के अपने अनुभव साझा किए। ताज पहनने से पहले जोजिबिनी ने कहा- मैं एक ऐसे समाज में पली-बढ़ी हूं जहां मेरी जैसी दिखने वाली औरतों को खूबसूरत नहीं माना जाता। जहां मेरी जैसी स्कीन और बालों को खूबसूरत नहीं माना जाता, इसलिए मुझे लगता है कि अब ये यब बंद होना चाहिए। मैं नई पीढ़ी से ये कहना चाहती हूं कि मुझे देखिए, मेरे चेहरे को देखिए, आप मुझमें अपना अक्श पाएंगे।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos