स्टीफंस क्विनटेट (Stephen’s Quintet)
जेम्स वेब टेलिस्कोप से ली गई चौथी फोटो में स्टीफंस क्विनटेट को देखा जा सकता है। यह दुनिया का पहला गैलेक्सी ग्रुप है, जिसे वैज्ञानिकों ने खोजा था। इस समूह में 4 से 5 गैलेक्सियां हैं, जो बहुत तेजी से एक दूसरे के बेहद करीब आ रही हैं। इस फोटो में वे गैलेक्सी भी दिख रही हैं, जो बिग बैंग के बाद बनी थीं।