Universe New Photos: अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (Nasa) की दूरबीन जेम्स वेब टेलिस्कोप ने ब्रह्मांड की कुछ नई तस्वीरें ली हैं। ये ब्रह्मांड की अब तक की सबसे हाई रिजॉल्यूशन वाली फोटोज हैं। इनमें अलग-अलग गैलेक्सी के अलावा खत्म होते जा रहे तारे और नए तारों के जन्म को भी बेहद खूबसूरती के साथ दिखाया गया है। नासा का कहना है कि यह खगोल विज्ञान की दुनिया में एक नए युग का आरंभ है। नासा की इन तस्वीरों के जरिए अब अंतरिक्ष वैज्ञानिक हमारी आकाश गंगा (मिल्की वे) में मौजूद ग्रहों के वातावरण पर और गहराई से स्टडी कर सकेंगे।