Photos : किम जोंग ने सफेद घोड़े की सवारी की, माउंट पाइकेतु चोटी पर पहुंच दिया यह संकेत

नई दिल्ली. उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग की घुड़सवारी करते हुए फोटो वायरल हो रही है। किम की ये तस्‍वीरें उत्‍तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी KCNA ने जारी की हैं। इसमें दिख रहा है कि सफेद घोड़े पर सवार होकर किम जोंग 'माउंट पाइकेतो' चोटी पर जा रहे हैं। माउंट पाइकेतो कोरियाई प्रायद्वीप की सबसे ऊंची चोटी है, जिसे उत्तर कोरियाई लोग बेहद पवित्र मानते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2019 11:36 AM IST / Updated: Oct 16 2019, 05:14 PM IST
14
Photos : किम जोंग ने सफेद घोड़े की सवारी की, माउंट पाइकेतु चोटी पर पहुंच दिया यह संकेत
किम ने इस यात्रा के दौरान अमेरिकी प्रतिबंधों के खिलाफ संघर्ष का ऐलान किया।
24
घोड़े पर महत्वपूर्ण चोटी का दौरा करने को किसी बड़े ऑपरेशन की शुरुआत भी मान रहे हैं। सोल और वॉशिंगटन के साथ कूटनीतिक संबंध शुरू करने से पहले 2018 में भी वह यहां आए थे।
34
एजेंसी के अनुसार, 'किम जोंग और वहां मौजूद अधिकारियों ने कोरिया के क्रांतिकारी इतिहास में बड़ा योगदान देने का संकल्प लिया।
44
माउंट पाइकेतु कोरियाई प्रायद्वीप की सबसे ऊंची चोटी है, जिसे उत्तर कोरियाई लोग बेहद पवित्र मानते हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos