‘द मिरर’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर अकेले ही आया था। उसने शहर के सबसे व्यस्त चौराहे पर मौजूद लोगों को निशान बनाया। हमलावर दूसरी जगह पर भी लोगों पर हमला करना चाहता था। वो घटना वाली जगह से पास के दूसरे इलाके की तरफ भागा, लेकिन पुलिस ने पीछा करके उसे दबोच लिया।
फोटो क्रेडिट: Hakon Mosvold Larsen/Hakon Mosvold Larsen/NTB