आपकी बहुत याद आती है...कह फफक कर रो पड़ी बेटी, इस वजह से चाहकर भी मां नहीं लगा सकी गले, PHOTOS

हेनान. चीन में कोरोना वायरस का कहर महामारी की तरह फैल रहा है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से अब तक 811लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 35 हजार से अधिक लोग इससे प्रभावित है। इन सब के बीच चीन से एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है। कोरोना वायरस का कहर इस कदर चरम पर है कि लोग अपनों तक से गले तक नहीं मिल पा रहे है। वायरल हो रहे तस्वीर में एक नर्स अपनी बेटी को एयर हग करते हुए दिखाई दे रही है। वहीं, प्रतिक्रिया स्वरूप बेटी भी फफक कर रोते हुए हवाई हग कर रही है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 9, 2020 7:39 AM IST
18
आपकी बहुत याद आती है...कह फफक कर रो पड़ी बेटी, इस वजह से चाहकर भी मां नहीं लगा सकी गले, PHOTOS
दरअसल, नर्स हेनान प्रांत के एक अस्पताल में है। वीडियो में नजर आ रहा है कि नर्स से उसकी बेटी मिलने आई है। बच्ची रो रही है, लेकिन मास्क और ओवरकोट पहने नर्स अपनी बेटी से दूर से ही बात करती है। (फोटो-बेटी को दूर से हग करती मां)
28
वह हवा में ही अपनी बेटी को गले लगाती है। रोते हुए नर्स की बेटी पूछती है कि वह कब घर आएंगी, तब वह कहती हैं कि वह एक दानव से लड़ रही है और जब उसे हरा देंगी तब वह घर लौटेंगी। (फोटो- मां को एयर हग करती हुई बेटी)
38
बेटी मां से कहती है कि उसे उसकी बहुत आती है। इस पर नर्स भी बेटी से कहती है कि उसे भी उसकी बहुत याद आती है। इसके साथ ही बेटी अपनी मां के लिए घर से कुछ खाने के लिए लेके आई थी। जिसे उसने दूर से रख दिया। जिसके बाद मां ने उसे जाकर उठाया। (फोटो- मां को देख फूट-फूटकर रोने लगी बेटी)
48
कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 811 हो गई है, जबकि 37 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। यह आंकड़ा 2002-03 में सार्स नामक बीमारी से हुई 774 लोगों की मौत के आंकड़े को पार कर चुका है। (फोटो- बेटी को रोता देख खुद को भी नहीं रोक सकी मां)
58
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक, शनिवार को कोरोना वायरस से एक दिन में ही 86 लोगों की मौत हो गई है. इसमें सबसे ज्यादा वुहान में 81 लोग शामिल हैं, जबकि 3,399 नए मामले सामने आए हैं। आयोग के मुताबिक, पीड़ितों में 6000 से ज्यादा मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। (फोटो- बेटी ने दूर से ही रखा टिफिन, फिर मां लेने पहुंची)
68
15 सेकंड में लोग हो रहे संक्रमितः कोरोना वायरस ने चीन में कहर बरपा कर रखा हुआ है। दक्षिण पूर्व चीन में एक शख्स को स‍िर्फ 15 सेकंड में कोरोना वायरस ने संक्रम‍ित कर दिया। यह शख्स एक बाजार में संक्रम‍ित महिला के पास स‍िर्फ 15 सेकंड खड़ा हुआ, बस इतनी ही देर में वह जानलेवा बीमारी की चपेट में आ गया। 10स‍िर्फ 15 सेकंड में कोरोना वायरस से संक्रम‍ित हो गया यह शख्स कोरोना वायरस से प्रभाव‍ित शख्स की पहचान मरीज नंबर 5 बताई गई है। यह मरीज शुआंगडोंगफेंग बाजार में मरीज नंबर 2 के पास खड़ा हुआ था।
78
क्या है कोरोना वायरसः एक वायरस का ऐसा समूह है जो पक्षियों, स्तनधारी पशुओं और इंसानों में कई तरह की बीमारियां पैदा कर सकता है। इसका नाम कोरोना वायरस इसलिए रखा गया, क्योंकि इसको इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप से देखने पर इसकी सतह कुछ ऐसी दिखाई देती है जैसा कि हमारे सूर्य के चारों तरफ का चमकदार कोरोना हो।
88
ऐसा नहीं है कि इस वायरस के समूह को अभी खोजा गया है, बल्कि हमें इसके बारे में बहुत पहले से पता है। इस समूह के कुछ वायरस बहुत ज्यादा हानिकारक नहीं हैं। बहुत बार मौसम बदलते समय जो हमें जुखाम, नाक बहना, गला खराब होना या बुखार, इस तरह की छोटी-मोटी दिक्कतें आती हैं उनमें से बहुत-सी इसी वायरस की वजह से हो सकती हैं। लेकिन कुछ कोरोना वायरस बड़े घातक हैं और उनके संक्रमण से इंसान की मृत्यु तक हो सकती है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos