पाकिस्तान के इन जगहों पर भी धूमधाम से मनाई जाती है दिवाली, की जाती है भगवान धनवंतरी की पूजा

Published : Oct 26, 2019, 04:55 PM ISTUpdated : Oct 26, 2019, 05:18 PM IST

नई दिल्ली. भगवान श्रीराम जब 14 वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे तो अयोध्यावासियों ने बड़े धूमधाम से घी के दिए जलाए थे। दानव रावण का वध कर भगवान राम के लौटने की खुशी में लोगों ने दीपावली मनाई थी। तब से खुशियों और रोशनी से भरा यह त्यौहार भारत में मनाया जाता है लेकिन दिवाली सिर्फ भारत का त्यौहार नहीं है। यह दुनिया भर में मशहूर होता गया है। अब तो अमेरिका ब्रिटेन, मलेशिया सहित कनाडा चीन में भी दिवाली मनाई जाती है। रोशनी के इस पर्व को दुनिया भर में ही नहीं दुश्मन देश पाकिस्तान में उतनी ही शिद्दत और प्यार से मनाया जाता है। हर साल भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी दीवाली का जश्न जोरों पर रहता है। इसलिए हम आपको पाकिस्तान में मनाई जाने वाली दिवाली की फोटोज दिखा रहे हैं....

PREV
116
पाकिस्तान के इन जगहों पर भी धूमधाम से मनाई जाती है दिवाली, की जाती है भगवान धनवंतरी की पूजा
पाक में दिवाली पूजा में शामिल महिलाएं।
216
लाहौर के कृष्णा मंदिर में दिपावली की सजावट और आतिशबाजी।
316
दिवाली पर लाहौर के कृष्णा मंदिर में माथा टेकने जाता एक बुजुर्ग।
416
पाकिस्तान में दिवाली पर मंदिर में दिए जलाकर पूजा अर्चना करते श्रद्धालु।
516
पाकिस्तान में दिवाली पर फल फूल चढ़ाकर आर्शीवाद लेती युवती।
616
दिवाली पर पाकिस्तान में मंदिर में फल फूल चढ़ाकर दिए जलाते लोग।
716
दिवाली पर पाकिस्तान में भी भगवान धनवंतरी की पूजा की जाती है।
816
पाकिस्तान में दिवाली पर पटाखे जलाकर खुशी मनाती महिलाएं।
916
दिवाली पर पाकिस्तान में कुछ इस तरह रौशन रहते हैं बाजार, खुशियां बांटने के लिए मिठाई खरीदते लोग।
1016
कराची में दिवाली पर पूजा अर्चना करती युवती।
1116
दिवाली पर भगवान धनवंतरी को प्रसाद चढ़ाते परिजन।
1216
कराची के स्वामीनारायण मंदिर में बनी भव्य रंगोली पर दिए जलाती बालिका।
1316
पाकिस्तान में धूमधाम से मनाई जाती है दिवाली और इस तरह मिट जाता है हिंदू मुस्लिम का भेद।
1416
लाहौर में धूमधाम से दिवाली मनाते हिंदू परिवार के लोग।
1516
लाहौर में दिवाली सेलेब्रेशन में खुश नजर आती महिलाएं।
1616
लाहौर में दिवाली में आतिशबाजी करते लोग, ये सभी तस्वीरें पाकिस्तान में साल 2017 और 2018 में मनाई गई दिवाली की हैं।

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories