कराची. पाकिस्तान में इस समय ये लड़की दुआ जेहरा काजमी( Dua Zehra Kazmi) मीडिया की चर्चा में है। दुआ और एक अन्य लड़की निमरा काज़मी रहस्यमय ढंग से लापता हो गईं। जब पुलिस उन्हें ढूंढ़ने में लगी थी, तब सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें दुआ जेहरा कहते सुनी गई कि वो अपनी मर्जी से घर से निकली है। उसका किडनैप नहीं किया गया है। इस बीच कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे पता चलता है कि उसने शादी कर ली है। शिया मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखने वाली दुआ की मिसिंग का मामला पाकिस्तान में बवाल मचाए हुए है। इसकी किडनैपिंग और जबरिया निकाह की खबरों के बीच सड़कों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। दुआ जेहरा काजमी 16 अप्रैल 2022 को लापता हो गई थी। हालांकि अब पुलिस भी मानती है कि वो मर्जी से कहीं चली गई। लेकिन उसकी अम्मी और अब्बू ने एक चैनल के जरिए रो-रोकर अपनी कहानी बयां की। बता दें कि दूसरी लड़की कराची शहर के सोल्जर बाजार इलाके की रहने वाली है। उसने भी वीडियो के जरिये कहा- “मेरा नाम निमरा काज़मी है और मेरे पिता का नाम नदीम काज़मी है। किसी ने मेरा अपहरण नहीं किया है। मैं 17 अप्रैल को यहां(जगह का नाम) आई और 18 अप्रैल को नजीब शाहरुख से शादी की थी।