इधर, दुआ का वीडियो सामने आते ही उसके पिता मेहदी काजिम ने तर्क दिया कि जब उनकी शादी को ही 18 साल नहीं हुए हैं, तो दुआ की उम्र 18 साल कैसे हो सकती है? दुआ के बर्थ सर्टिफिकेट में बर्थडेट 27 अप्रैल, 2008 लिखी हुई है।
मैरिज सर्टिफिकेट के मुताबिक दुआ का पता तलत पार्क, शेराकोट, लाहौर दर्ज है। उसकी मेहर 50,000 रुपये तय की गई थी। शादी के गवाह शब्बीर और असगर अली थे। निकाह मोज़ांग के रहने वाले हाफिज गुलाम मुस्तफा ने कराया था।