Published : Apr 04, 2020, 01:12 PM ISTUpdated : Apr 04, 2020, 01:31 PM IST
इस्लामाबाद. पाकिस्तान कोरोना महामारी से बुरी तरह से जूझ रहा है, बावजूद इसके पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। सोशल मीडिया के जरिए भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले कट्टरपंथी नेता जैद हामिद ने दावा किया है कि कोरोना वायरस के जरिए लोगों के बेडरूम तक जासूसी कराई जा रही है। दरअसल, उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक 5 जी षडयंत्र है।
जैद ने ट्वीट किया, सिस्टम को समझिए। उन्होंने महामारी के नाम पर पैनिक क्रिएट किया है। दुनिया की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है। लोगों को घरों में बंद कर दिया है। वे इस वक्त 5 जी नेटवर्क बना रहे हैं।(दिलावर खान मस्जिद में छिड़काव करते हुए)
215
(दिलावर खान मस्जिद में छिड़काव करते हुए) जैद ने यहूदियों को निशाना बनाते हुए लिखा, हमने आपको बताया है कि इस महामारी का इस्तेमाल यहूदी मौजूदा दुनिया को तबाह कर विश्व का अलग क्रम (वर्ल्ड ऑर्डर) तैयार करने के लिए कर रहे हैं
315
(रावलपिंडी में मास्क पहने हुए मेडिकल स्टाफ) ट्वीट में जैद ने लिखा, क्योंकि हमें पता है कि यह द्वितीय विश्व युद्ध से ही हो रहा है। लेकिन इस वैश्विक खेल में 5जी नेटवर्क कहां खड़ा होता है? इस लॉकडाउन में भी 5 जी टावर क्यों लगाए जा रहे हैं?'
415
(इस्लामाबाद में लॉकडाउन के दौरान की 1 अप्रैल की तस्वीर) जैद ने कहा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए दुनिया में जासूसी करने का इको सिस्टम तैयार हो रहा है। लोगों को खुद के सिस्टम का दास बनाया जा रहा है। आपके बेडरूम में भी नजर रखी जा रही है।
515
जैद के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजे लिए। बालाकोट स्ट्राइक के बाद जैद का अकाउंट भारत में बैन है। पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने जैद का ट्वीट शेयर किया।
615
(कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान सब्जी बेचते हुए, तस्वीर इस्लामाबाद से 1 अप्रैल की है) एक यूजर ने जैद के ट्वीट पर लिखा, भारत सरकार ने उसके अकाउंट को बैन क्यों कर दिया? लॉकडाउन के दौरान वह देखने का बेहतरीन मैटेरियल है।
715
जगदीप नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, खामोश। मेरे प्यारे लाल टोपी के खिलाफ कुछ भी न कहें। ट्विटर पर हमारे वही एकमात्र मनोरंजन करने वाले हैं।
815
(2 अप्रैल की तस्वीर, लाहौर में खाली सड़कें) पाकिस्तान में कोरोना के 2708 मरीज- पाकिस्तान में कोरोना के 2708 मरीज मिल चुके हैं। कुल 40 लोगों की मौत हो चुकी है और 130 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि पाकिस्तान ने अभी तक सिर्फ 30,308 टेस्ट ही किए हैं।
915
(4 अप्रैल की तस्वीर, कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए छिड़काव करते हुए) इस महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़े पैकेज की घोषणा की है। उन्होंने कहा, हमने तय किया है कि इस साल के दौरान निर्माण क्षेत्र में निवेश करने वालों से उनकी आय के स्रोत के बारे में नहीं पूछा जाएगा।
1015
(4 मार्च की तस्वीर, कोरोना वायरस से बचने के लिए सूट बनाते हुए) इमरान खान ने निर्माण क्षेत्र के आधार पर एक निश्चित कर व्यवस्था की घोषणा की और अपने नया पाकिस्तान हाउसिंग परियोजना में निवेश के लिए 90% कर कटौती की पेशकश की।
1115
3 अप्रैल 2020 की तस्वीर। रावलपिंडी में चौराहे पर तैनात पुलिस का जवान
1215
मास्क पहनकर सेल्फी लेता बच्चा
1315
2 अप्रैल, लॉकडाउन के दौरान लाहौर की सड़कों पर गश्त करते सुरक्षा बल के जवान
1415
31 मार्च क्वेटा की तस्वीर, लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, यहां पर उन्हें फ्री में राशन मिल रहा है
1515
लॉकडाउन के दौरान पलायन करते लोग, यह तस्वीर 31 मार्च की इस्लामाबाद की है
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।