इससे पहले सरकार की 102 गाड़ियां भी बेची जा चुकी है, जिनसे 60 करोड़ रुपए की कमाई हुई। इससे पहले एक्स पीएम नवाज शरीफ ने जो 8 भैंसें अपने सरकारी आवास पर रखी थी, इमरान ने उन्हें भी बेचकर 23 लाख रुपए कमाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान पर 45 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। जबकि पाकिस्तान का कुल बजट साढ़े आठ लाख करोड़ रुपए का है। यानी इसपर 5 गुना ज्यादा कर्ज है।