एक और खुलासा: सिंथिया डी रिची के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहते थे इमरान खान

इस्लामाबाद. कोरोना महामारी और आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में हाल ही में कुछ ऐसे खुलासे हुए हैं, जिनके बाद यहां की राजनीति में भूचाल सा आ गया है। दरअसल, पाकिस्ता के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक पर रेप का आरोप लगाने वाली अमेरिकी महिला सिंथिया डी रिची को लेकर एक और खुलासा हुआ है। पाकिस्तान के टीवी होस्ट अली सलीम ने दावा किया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सिंथिया के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहते थे। इससे पहले सिंथिया ने शनिवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और गृह मंत्री रहमान मलिक पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस पर पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी ने भी सफाई दी है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2020 6:01 AM IST / Updated: Jun 12 2020, 07:19 AM IST

19
एक और खुलासा: सिंथिया डी रिची के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहते थे इमरान खान

अली ने बताया कि इस बारे में खुद सिंथिया ने उन्हें बताया था कि इमरान खान उनके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहते हैं। इतना ही नहीं अली ने दावा कि कभी वे सिंथिया के काफी करीब थे, यहां तक की दोनों एक कमरे में भी रहे। इसी दौरान सिंथिया ने उन्हें इमरान के ऑफर के बारे में बताया था। 

29

सिंथिया के खिलाफ पाकिस्तान में कई मामलों में फेडरल एजेंसी जांच कर रही है। इसी दौरान उन्होंने ये सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। सिंथिया के मुताबिक, उन्हें नशीली ड्रिंक पिलाकर राष्ट्रपति भवन में पूर्व गृह मंत्री ने उनके साथ रेप किया गया। (फोटो में- पूर्व गृह मंत्री, सिंथिया और पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी।)
 

39

पीपीई ने आरोपों को नकारा
इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी और तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री मखदूम शहाबुद्दीन ने भी शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया। हालांकि, इन आरोपों को पीपीई ने नकार दिया। पार्टी ने इन आरोपों को निराधार बताया।

49

गिलानी ने आरोपों पर दिया जवाब
पूर्व प्रधानमंत्री रजा गिलानी ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन में क्या एक प्रधानमंत्री इस तरह की हरकत कर सकता है। हालांकि, इन आरोपों पर अभी रहमान मलिक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। 

59

पीपीई से मिल रहीं धमकियां
सिंथिया ने दावा किया है कि उन्हें लगातार पीपीई से धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने इन आरोपों पर जांच की मांग की है। उन्होंने दावा किया है कि वे उस वक्त इसलिए चुप रहीं क्यों कि तब पीपीई की सत्ता थी। 

69

कौन हैं सिंथिया?
सिंथिया खुद को पाकिस्तान प्रेमी और फिल्म निर्माता बताती हैं। वे काफी वक्त से इस्लामाबाद में रहती हैं। शुरुआत में उनके पीपीई नेताओं के साथ अच्छे संबंध थे। लेकिन बाद में उन्होंने पीपीई पार्टी के नेताओं का विरोध करना शुरू कर दिया। 

79

इमरान की सोशल मीडिया टीम में हैं सिंथिया 
सिंथिया के मुताबिक, जब उनके साथ ये घटना हुई, तब वे राष्ट्रपति भवन में रहती थीं। उन्होंने शनिवार को एक के बाद एक कर कई ट्वीट किए। इसमें उन्होंने पीपीई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। सिंथिया अभी इमरान खान की सोशल मीडिया टीम में हैं। 
 

89

सिंथिया ने लिखा, पीपीई नेता मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। पाकिस्तान में रेप कल्चर बंद होना चाहिए। महिलाएं एकजुट हों और बच्चों को इस घृणित काम के बारे में जानकारी दें। उन्होंने दावा किया है कि कई पार्टियों के नेताओं ने उनका शोषण किया है।

99

अमेरिकी महिला सिंथिया का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले भी वे पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुकी हैं। इसके बाद उनके खिलाफ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ( पीपीई) कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोला था। सिंथिया के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया था। (फोटो-फाइल)

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos