कौन हैं सिंथिया, जिन्होंने लगाया आरोप कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन में गृह मंत्री ने उनका रेप किया

Published : Jun 06, 2020, 12:26 PM ISTUpdated : Jun 07, 2020, 05:46 PM IST

इस्लामाबाद. कोरोना और आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की राजानीति में एक अमेरिकी ब्लॉगर के खुलासे के बाद भूचाल आ गया है। दरअसल, ब्लॉगर सिंथिया डी रिची ने पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री हमान मलिक पर रेप का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं रिची ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी पर भी शारीरिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। वहीं, इन आरोपों पर पूर्व प्रधानमंत्री ने भी चुप्पी तोड़ी है। सोशल मीडिया पर सिंथिया डी रिची छाई हुई हैं। आईए जानते हैं कि सिंथिया कौन हैं और उनके साथ ये घटना कब हुई?   

PREV
18
कौन हैं सिंथिया, जिन्होंने लगाया आरोप कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन में गृह मंत्री ने उनका रेप किया

अमेरिकी महिला सिंथिया का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले भी वे पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुकी हैं। इसके बाद उनके खिलाफ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ( पीपीई) कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोला था। सिंथिया के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया गया था। (फोटो-फाइल)

28

सिंथिया के खिलाफ पाकिस्तान में कई मामलों में फेडरल एजेंसी जांच कर रही है। इसी दौरान उन्होंने ये सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। सिंथिया के मुताबिक, उन्हें नशीली ड्रिंक पिलाकर राष्ट्रपति भवन में पूर्व गृह मंत्री ने उनके साथ रेप किया गया। (फोटो में- पूर्व गृह मंत्री, सिंथिया और पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी।)

38

इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी और तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री मखदूम शहाबुद्दीन ने भी शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया। 

48

पीपीई से मिल रहीं धमकियां
सिंथिया ने दावा किया है कि उन्हें लगातार पीपीई से धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने इन आरोपों पर जांच की मांग की है। उन्होंने दावा किया है कि वे उस वक्त इसलिए चुप रहीं क्यों कि तब पीपीई की सत्ता थी। 

58

कौन हैं सिंथिया?
सिंथिया खुद को पाकिस्तान प्रेमी और फिल्म निर्माता बताती हैं। वे काफी वक्त से इस्लामाबाद में रहती हैं। शुरुआत में उनके पीपीई नेताओं के साथ अच्छे संबंध थे। लेकिन बाद में उन्होंने पीपीई पार्टी के नेताओं का विरोध करना शुरू कर दिया। 

68

इमरान की सोशल मीडिया टीम में हैं सिंथिया 
सिंथिया के मुताबिक, जब उनके साथ ये घटना हुई, तब वे राष्ट्रपति भवन में रहती थीं। उन्होंने शनिवार को एक के बाद एक कर कई ट्वीट किए। इसमें उन्होंने पीपीई नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। सिंथिया अभी इमरान खान की सोशल मीडिया टीम में हैं। 

78

सिंथिया ने लिखा, पीपीई नेता मेरे खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। पाकिस्तान में रेप कल्चर बंद होना चाहिए। महिलाएं एकजुट हों और बच्चों को इस घृणित काम के बारे में जानकारी दें। उन्होंने दावा किया है कि कई पार्टियों के नेताओं ने उनका शोषण किया है।

88

गिलानी ने आरोपों पर दिया जवाब
पूर्व प्रधानमंत्री रजा गिलानी ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है। उन्होंने कहा पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन में क्या एक प्रधानमंत्री इस तरह की हरकत कर सकता है। हालांकि, इन आरोपों पर अभी रहमान मलिक ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। 

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories