पाकिस्तान : ट्रेन में सो रहे थे लोग, नाश्ता बनाया जा रहा था तभी सिलेंडर से हुआ तेज धमाका, 73 की मौत

Published : Oct 31, 2019, 10:44 AM ISTUpdated : Oct 31, 2019, 03:20 PM IST

गुरुवार 31 अक्टूबर को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज सुबह एक ट्रेन में आग लगने से 73 लोग जिंदा जल गए। आग कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस में भीषण आग लग गई। इस आगजनी में अब तक 73 यात्रियों की मौत की खबर है। वहीं कई यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि ट्रेन में गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था। जिसके कारण ये हादसा हुआ है।

PREV
14
पाकिस्तान : ट्रेन में सो रहे थे लोग, नाश्ता बनाया जा रहा था तभी सिलेंडर से हुआ तेज धमाका, 73 की मौत
पाकिस्तान की कराची-रावलपिंडी तेजगाम एक्सप्रेस गुरुवार सुबह रहीम यार खान रेलवे स्टेशन के करीब लियाकतपुर के पास पहुंची ही थी।
24
सुबह के समय नाश्ता बनाया जा रहा था, तभी सिलेंडर में ब्लस्ट हो गया।
34
यह आग इतनी तेजी से फैली कि यात्रियों को भागने का मौका भी नहीं मिल पाया। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त यात्री ट्रेन में सो रहे थे।
44
आग की चपेट में आने के कारण अब तक 65 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories