आटा 160 रु, मटन 1800, तेल 580 रु लीटर, देखिए पाकिस्तान में कैसे मचा हाहाकार

Pakistan Wheat flour and food items shortage: पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजों की किल्लत बढ़ती जा रही है। आलम यह कि आटा, दाल, सब्जी, तेल-घी सहित अन्य जरूरत के सामानों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। सरकारी दूकानों पर भी इन खाद्य पदार्थों की कीमतों में 25 से 64 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी सरकार ने कर दी है। ऐसे में लोगों में हाहाकार है। जर्जर गरीबी में जी रहे पाकिस्तानियों के लिए खाने के सामानों में इस भारी-भरकम बढ़ोत्तरी से हाहाकार मचा हुआ है। सबसे अहम यह कि दुगुनी-तिगुनी कीमतों पर मिल रह सामानों के लिए भी लोगों को भटकना पड़ रहा और दूकानों पर लंबी-लंबी कतारें लगाकर खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
 

Dheerendra Gopal | Published : Jan 7, 2023 12:42 PM IST / Updated: Jan 07 2023, 06:17 PM IST
17
आटा 160 रु, मटन 1800, तेल 580 रु लीटर, देखिए पाकिस्तान में कैसे मचा हाहाकार

श्रीलंका के बाद पाकिस्तान अब आर्थिक बदहाली की दलदल में फंस चुका है। सरकारी खजाना खाली होने का असर अब पाकिस्तानियों की थाली तक पहुंच चुका है। आलम यह कि 25 से 30 रुपये किलो मिलने वाला आटा इस समय 140 से 160 रुपया किलो में मिल रहा है। पांच किलो आटा का पैकेट 700-800 रुपये तो 10 किलो वाला पैकेट 1400 से 1600 रुपये मिल रहा है। इतना ही नहीं, आटा बाजारों से गायब है जिसकी वजह से लोगों को इसके लिए कहीं-कहीं यह उपलब्ध है। जहां भी आटा है वहां लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। 
 

27

आटा ही नहीं पाकिस्तान में घी-तेल, दूध, सब्जियों और चीनी के दामों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। पाकिस्तान में एक लीटर दूध की कीमत 190 रुपये तक पहुंच चुकी है। जबकि कंपनियों ने इसका फायदा उठाते हुए पैकेट वाला दूध 240 रुपये प्रति लीटर बेचना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान में नीडो मिल्क का 390 ग्राम का पैकेट 620 से 640 रुपये प्रति पैकेट बिकने लगा है। पाकिस्तान में एक लीटर घी कम से कम 540 रुपये में मिल रहा है तो खाने वाला तेल 580 रुपये प्रति लीटर में मिलने लगा है। कुछ दिनों तक इनकी कीमतें आधा थीं।

37

प्याज भी लोगों को रुला रहा

पाकिस्तान में 30 रुपये से 40 रुपये किलो मिलने वाला प्याज इस समय आसमान छू रहा है। इस हाहाकार में प्याज भी लोगों को रुला रहा है। प्याज की कीमत कम से कम 200 रुपये प्रति किलोग्राम हो चुका है। लेकिन इस महंगाई में टमाटर सबसे सस्ता है। अगस्त में 480 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर इन दिनों 50-60 रुपये किलो पर उपलब्ध हो जा रहा है।

47

आलू, चावल, दाल को भी पाकिस्तान की जनता खरीदने की स्थिति में नहीं दिख रही है। मसूर की दाल 250 से 300 रुपये किलो, मूंग 380-400 रुपये प्रति किलो और चना का दाल 220 से 260 रुपये किलो बाजार में हो गया है। आलू 60 रुपये किलो मिल रहा है तो साधारण चावल कम से कम 80 से 120 रुपये किलो बिक रहा है। बासमती चावल की कीमत 380-400 रुपये किलो है। यही नहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें 225 रुपये प्रति लीटर से ऊपर जा चुकी हैं।
 

57

पाकिस्तान में एक लीटर घी कम से कम 540 रुपये में मिल रहा है तो खाने वाला तेल 580 रुपये प्रति लीटर में मिलने लगा है। कुछ दिनों तक इनकी कीमतें आधा थीं।
 

67

मीट की कीमतों में भी बेतहाशा वृद्धि हुई है। गाय का मांस कम से कम 750-850 रुपये किलोग्राम मिल रहा है तो मटन की कीमत 1500-1800 रुपये प्रति किलोग्राम है। जिंदा मुर्गा 400 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है।

77

दिवालिया होने की कगार पर पहुंचा पाकिस्तान

पाकिस्तान का खजाना बिल्कुल खाली हो चुका है। जो फॉरेन रिजर्व हैं उनका भी वह उपयोग नहीं कर सकता है। जानकारों के अनुसार, पाकिस्तान के पास इस वक्त सिर्फ 6.7 अरब डॉलर का फॉरेन रिजर्व है। इसमें 2.5 अरब डॉलर सऊदी अरब, 1.5 अरब डॉलर UAE और 2 अरब डॉलर चीन के हैं। ये फंड्स सिक्योरिटी डिपॉजिट हैं। इसके खर्च नहीं किया जा सकता। हालांकि, अगर खर्च भी सरकार करे तो इससे तीन हफ्ते के ही इम्पोर्ट्स किए जा सकते हैं। पुराने कर्ज की किश्तें भी नहीं भरी जा सकतीं। फाइनेंस मिनिस्टर इशहाक डार ने नवंबर में कहा था कि चीन और सऊदी अरब पाकिस्तान को बहुत जल्द 13 अरब डॉलर का नया कर्ज देंगे लेकिन अभी तक नहीं मिला। उधर, कर्ज देने की बजाय चीन ने उल्टा शाहबाज शरीफ से पुराने कर्ज की 1.3 अरब डॉलर की किश्त मांग ली है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos