Pakistan Wheat flour and food items shortage: पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजों की किल्लत बढ़ती जा रही है। आलम यह कि आटा, दाल, सब्जी, तेल-घी सहित अन्य जरूरत के सामानों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं। सरकारी दूकानों पर भी इन खाद्य पदार्थों की कीमतों में 25 से 64 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी सरकार ने कर दी है। ऐसे में लोगों में हाहाकार है। जर्जर गरीबी में जी रहे पाकिस्तानियों के लिए खाने के सामानों में इस भारी-भरकम बढ़ोत्तरी से हाहाकार मचा हुआ है। सबसे अहम यह कि दुगुनी-तिगुनी कीमतों पर मिल रह सामानों के लिए भी लोगों को भटकना पड़ रहा और दूकानों पर लंबी-लंबी कतारें लगाकर खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।