पाकिस्तान में भूचाल, काम देने के बहाने महमूद रजा का किया रेप; रौंगटे खड़ी करने वाली आपबीती

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के जाने माने फिल्मकार जमशेद महमूद रजा ने देश में अंग्रेजी भाषा के प्रतिष्ठित समाचार पत्र ‘डॉन’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पर 13 साल पहले उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। वो पाकिस्तान फिल्म इंडस्ट्री में जमी नाम से जाने जाते हैं। जमी का आरोप है कि, पत्रकार ने उनका रेप किया और उनको प्रताड़ित किया। जमी ये आरोप #MeToo मूवमेंट के तहत लगाए हैं। फिल्म निर्देशक ने शनिवार की रात एक नए ट्विटर अकाउंट से कई ट्वीट में किए। उन्होंने कहा कि, पिछला अकाउंट हैक होने के कारण वह फेसबुक पर ये सब शेयर कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिख पूरे वाकये का जिक्र किया है जिसे पढ़कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2019 8:41 AM IST
18
पाकिस्तान में भूचाल, काम देने के बहाने महमूद रजा का किया रेप; रौंगटे खड़ी करने वाली आपबीती
एक के बाद एक धड़ाधड़ ट्विट्स में जमी ने एक कमरे में उनके साथ हुई दरिंदगी की दास्तान सुनाई है। जमी ने बताया कि, मैं एक नामी फ्रीलांस फोटोग्राफर था, मैं कुछ नामचीन मैग्जीन और अखबारों में फोटोग्राफी कर रहा था। इस तरह वो शख्स (द डान के सीईओ) मेरे संपर्क में आए। वे हमेशा मेरे काम को लेकर तारीफ करते रहते थे। ऐसे में उन्होंने मुझे काम देने के लिए अपने ऑफिस में बुलाया। हम मिलें और कई महीने लगातार मुलाकातों के बाद अच्छे दोस्त बन गए। रोजाना दोपहर बाद मैं उनसे मिलने लगा, वो हमेशा मेरे काम को लेकर बात करते थे। वो एक गुस्सैल किस्म के इंसान थे। उनके ऑफिस में उनके रवैये से परेशान रहते थे, वो सब पर भड़कते हुए नजर आते थे। उनकी यौनिकता (सेक्सुअलिटी) भी ऑफिस में किसी से छुपी हुई नहीं थी। (द डॉन के सीईओ हारून की तस्वीर)
28
फिर एक दिन उन्होंने काम के सिलसिले में मुझे घर बुलाया, उनकी मां के साथ खाना खाने के बाद मैं कमरे में गया जहां वे शॉर्ट पहने हुए बेड पर लेटे हुए थे। उन्होंने देखा और कहा बैठो, मैंने सोचा पास में पड़ी टेबल पर बैठ जाता हूं तो उन्होंने मुझे अपने साथ बेड पर बैठने को कहा, तभी मुझे हिंट हुआ कि कुछ तो गड़बड़ है। मैंने शराब नहीं पी रखी थी, न ही कभी किसे लड़के के साथ मेरे होमोसेक्सुअल संबंध रहे थे मुझे कोई अंदाजा नहीं था काम की बात के अलावा यहां क्या होने वाला है?
38
फिर माहौल एकदम बदल गया जिसे मैं सज्जन इंसान समझता था उसने मेरे पास आकर कोई गाना गुनगुनाना शुरू कर दिया और पूरी तरह मेरे ऊपर आ गया। जमी तुम बहुत सुंदर हो कहते-कहते उसने अपनी कोहनी मेरी गर्दन पर रख दी, मैं पूरी तरह जम गया और आंखे बंद कर ली, उसने मेरा रेप करना शुरू कर दिया और मूर्ख मैं उसको धक्का भी नहीं दे पाया जबकि हाइट में मैं उससे लंबा था। मैं वास्तव में डर गया था। मैंने सुना था कि बलात्कारी पीड़ित को मार देते हैं।
48
बात यही खत्म नहीं हुई उसने फिर से मेरे साथ सेक्स करने की कोशिश की और 'मैं मत करो-मत करो' चिल्लाता रहा। मेरा रेप करने के बाद वो धूर्त और घटिया आदमी मुझसे पूछ रहा था कि, मजा आया? जरूर तुमने भी एंजॉय किया होगा? अब ये मत कहना कि, तुम्हें कोई मजा नहीं आया।
58
मुझे ये सब पंसद नहीं था फिर भी मेरा रेप हो चुका था, वो आदमी इतना पावरफुल था मैं कुछ नहीं कह सका और वहां से बहाना बनाकर भाग गया। मेरे रेप करने के बाद वो आदमी बिस्तर पर बैठकर ज्वाइंट (चरस) पीने लगा था।
68
वहां से निकलने के बाद मैंने काफी दूर तक तेज रफ्तार गाड़ी चलाई, मैं गाड़ी साइड लगाकार सड़क पर खूब रोया, मैं घर गया और पत्नी के सामने जाकर खड़ा हो गया, मैं गला फाड़कर रोया मेरी पत्नी डर गई, मैंने बताया मेरा बलात्कार हो चुका है, वो दंग रह गई, मेरा बेटा बहुत छोटा था। मेरी पत्नी ने मेरे कपड़े उतारकर जला दिए, वो एक फिजियोथेरपिस्ट थी उसने मुझे इस ट्रॉमा से निकलाने के लिए हर तरकीब अपनाई थी।
78
रजा ने ‘डॉन’ के सीईओ हमीद हारून पर ट्वीट के माध्यम से आरोप लगाए और कहा कि उनके आरोपों का समाचार पत्र से कोई लेना देना नहीं है लेकिन वह यौन उत्पीड़न के अन्य पीड़ितों को अपने ऊपर हुए अत्याचारों के खिलाफ बोलने की हिम्मत देना चहाते हैं।
88
बता दें कि इस मामले में द डॉन अखबार के सीईओ का जवाब भी सामने आ गया है, उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए इसे साजिश करार दिया। हारून ने कहा कि यह उन्हें और उनके समाचार पत्र को बंद कराने की कोशिश है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos