22 साल के इस शख्स ने कीं तीन शादियां, अब तीनों पत्नियां मिलकर खोज रहीं चौथी बीवी

Published : Nov 20, 2020, 02:43 PM IST

इस्लामाबाद. अगर आपसे कोई कहे कि कोई महिला अपने पति के लिए नई पत्नी खोज रही है। तो क्या आपको इस बात पर यकीन होगा। लेकिन ये सच है। दरअसल, पाकिस्तान के सियालकोट में एक एक शख्स ने तीन शादियां कीं। तीनों साथ में रहती हैं। खास बात ये है कि तीनों पत्नियां अपने पति के लिए मिलकर चौथी बीवी खोज रही है। इस मामले की पूरे पाकिस्तान में चर्चा है। हालांकि, यहां एक से ज्यादा शादियां कोई नई बात नहीं है, लेकिन तीनों मिलकर चौथी पत्नी खोज रही हैं, ये जरूर चौंकाने वाला है। 

PREV
14
22 साल के इस शख्स ने कीं तीन शादियां, अब तीनों पत्नियां मिलकर खोज रहीं चौथी बीवी

सियालकोट के रहने वासे अदनान ने तीन शादियां की हैं। लेकिन खास बात ये है कि उसकी उम्र अभी सिर्फ 22 साल है। अदनान की पहली शादी 16 साल, दूसरी शादी 20 साल और तीसरी शादी 21 साल की उम्र में हुई थी। 

24

अदनान की पत्नियों का नाम शुंभाल, शुबाना और शाहिदा है। तीनों पत्तियां मिलकर चौथी पत्नी की तलाश कर रही हैं। चौथी बीवी की तलाश भी  S अक्षर से शुरू होने नाम से की जा रही है। महिलाओं का मानना है कि सभी का नाम S अक्षर से होता है, इससे घर में खुशियां रहती हैं। 

34

अदनान के बच्चे भी हैं। पहली पत्नी शुंभाल से तीन बच्चे, दूसरी बीवी शुबाना से दो बच्चे हैं। शुबाना के एक बच्चे को तीसरी बीवी शाहिदा ने गोद लिया है। अदनान एक साथ तीन तीन बीवियों को संभाल रहे हैं। वहीं, चौथी शादी की तैयारी कर रहे हैं।

44

अदनान की पत्नियां आरोप लगाती हैं कि वह तीनों पत्नियों को समय नहीं दे पाते हैं। हालांकि, तीनों पत्नियां अदनान और उनके बच्चों का खास ख्याल रखती हैं। कोई खाना बनाती है, तो कोई कपड़े धुलती है। कोई साफ सफाई का ध्यान रखती है। अदनान के घर का खर्च हर महीने करीब डेढ़ लाख पाकिस्तानी रुपए है। 

Recommended Stories