पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहीन की हत्या उनके घर में घुसकर की गई है। पुलिस के मुताबिक बताया जा रहा है कि दो हमलावर उनके घर पहुंचे। दरवाजा खोलते ही शाहीन पर गोलियां चला दी। शाहीन को पांच गोलियां लगीं। पुलिस के मुताबिक, एक अज्ञात व्यक्ति शाहीन को कार में लेकर अस्पताल पहुंचा। लेकिन, वो कुछ देर बाद गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गया।