ताश के पत्तों की तरह ढहीं इमारतें, जान बचाने घर से बाहर निकले लोग; Photos में देखें भूकंप ने कैसे मचाई तबाही

अंकारा. तुर्की और ग्रीस में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 आंकी गई। भूकंप से तुर्की के इजमिर शहर को काफी नुकसान पहुंचा है। यह तुर्की का तीसरा सबसे बड़ा शहर है। भूकंप के झटके इतने तीव्र थे कि यहां कई इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं। वहीं, लोग अपनी जान बचाने के लिए लोग घर से बाहर निकल आए। जबकि इजमिर में समुद्र का पानी भर गया। आईए देखते हैं तबाही की तस्वीरें...

Asianet News Hindi | Published : Oct 30, 2020 3:53 PM IST / Updated: Oct 30 2020, 09:30 PM IST

110
ताश के पत्तों की तरह ढहीं इमारतें, जान बचाने घर से बाहर निकले लोग; Photos में देखें भूकंप ने कैसे मचाई तबाही

भूकंप से तुर्की के इजमिर शहर को काफी नुकसान पहुंचा है। यह तुर्की का तीसरा सबसे बड़ा शहर है। भूकंप के झटके इतने तीव्र थे कि यहां कई इमारतें तबाह हो गईं। 

210

इजमिर में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 200 से ज्यादा जख्मी बताए जा रहे हैं।

310

तुर्की के इजमिर से सामने आ रहीं तस्वीरों से बड़े नुकसान का अंदाजा लगाया जा सकता है।

410

तुर्की के इजमिर में भूकंप के बाद समुद्र का पानी भर गया। लोगों के घरों और निचले इलाकों में भी पानी भर गया।

510

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोआन ने ट्वीट किया, वे सरकार के पास उपलब्ध सभी साधनों के साथ लोगों की मदद करने के लिए तैयार हैं। 

610

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री फहार्तीन कोका ने भूकंप से मौतों की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा कि इजमिर में लोग बचने के लिए घरों से भागकर सड़कों पर जमा हो गए। यहां कम से कम 20 इमारतें गिरी हैं।

710

बताया जा रहा है कि ग्रीस के सामोस द्वीप में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।

810

वहीं, तुर्की, एथेंस और ग्रीस में भूकंप की खबर है।

910

इजमिर में सैकड़ों लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। 

1010

तुर्की में इमारतों के नीचे दबने से तमाम वाहनों को भी नुकसाम पहुंचा है। रेस्क्यू के लिए हेलिकॉप्टरों को भी लगाया गया है। इनसे लोगों को खोजा जा रहा है। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos