PM मोदी ने माया मंदिर में की पूजा, बोधि वृक्ष को दिया जल; देखें नेपाल दौरे की 10 लेटेस्ट तस्वीरें

Published : May 16, 2022, 01:46 PM ISTUpdated : May 16, 2022, 01:51 PM IST

PM Modi Nepal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार सुबह साढ़ 10 बजे नेपाल के लुंबिनी पहुंचे। यहां नेपाल के प्रधानमंत्री  शेर बहादुर देऊबा ने उनका स्वागत किया। लुंबिनी पहुंचने के बाद मोदी सबसे पहले माया देवी मंदिर दर्शन करने पहुंचे। इसके बाद पीएम मोदी ने माया देवी मंदिर के पास स्थित अशोक स्तंभ के पास दीप प्रज्जवलित किया। इसके बाद मोदी ने पुष्कर्णी तालाब की परिक्रमा की। साथ ही बोधि वृक्ष की पूजा-अर्चना भी की। 

PREV
17
PM मोदी ने माया मंदिर में की पूजा, बोधि वृक्ष को दिया जल; देखें नेपाल दौरे की 10 लेटेस्ट तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने लुंबिनी मठ क्षेत्र के अंदर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (आईबीसी) दिल्ली से संबंधित एक भूखंड में बौद्ध संस्कृति और विरासत के लिए एक केंद्र के शिलान्यास समारोह में भाग लिया।

27

इसके पहले नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा ने हैलिपैड पर पीएम मोदी का स्वागत किया। यहां से दोनों माया देवी मंदिर पहुंचे, जहां पूजा-पाठ किया।

37

माया मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद पीएम मोदी ने लुंबिनी में पुष्कर्णी तलाब की परिक्रमा की। बता दें कि पीएम बनने के बाद मोदी की ये पांचवी नेपाल यात्रा है। 

47

पीएम मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा ने पवित्र बोधि वृक्ष की पूजा-अर्चना भी की। बता दें कि यह वही बोधि वृक्ष है, जिसे उन्होंने 2014 में नेपाल को उपहार स्वरूप दिया था।

57

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पीएम मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने माया देवी मंदिर परिसर के भीतर स्थित अशोक स्तंभ पर दीपक जलाया। इसे साथ ही उन्होंने यहां बौद्ध रीति-रिवाजों के मुताबिक हुई पूजा में भी भाग लिया।

67

पीएम मोदी ने नेपाल में बौद्ध भिक्षुओं के अलावा नेपाल में रह रहे भारतीयों से भी मुलाकात की। बता दें कि पीएम मोदी की इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूती देना है। 

77

नेपाल से भारत लौटते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशीनगर स्थित भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली भी जाएंगे। यहां दर्शन के बाद वो कुछ समय तक अलग-अलग मठों और बौद्ध विहार के भिक्षुओं से मुलाकात करेंगे। 

ये भी पढ़ें : 
Buddha Purnima 2022: 1 अरब की लागत से लुंबिनी में बौद्ध मठ बनाएगी भारत सरकार, जानिए क्यों खास है ये स्थान?
पांचवीं यात्रा: बुद्ध जयंती पर लुंबिनी पहुंचे PM मोदी ने जाहिर की खुशी-'नेपाल के अद्भुत लोगों के बीच खुश हूं'
नेपाल की खूबसूरती को बयां करती 7 तस्वीरें, इन्हें देखे बिना अधूरी है पड़ोसी देश की यात्रा

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories