हमारे पीएम से मिलने व्याकुल दिखे अमेरिकी राष्ट्रपति, मोदी की पीठ पर हाथ थपथपा कर कहा- भाई मैं भी हूं...

PM Modi in G-7 Summit: G-7 सम्मेलन में भाग लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार को पहुंचे। जर्मनी पहुंचने पर पीएम का जोरदार स्वागत यहां रहने वाले भारतीयों ने किया। पीएम मोदी ने रविवार को म्यूनिख में प्रवासी भारतीयों के सम्मेलन को भी संबोधित किया। अपने प्रवास के दौरान पीएम मोदी ने विश्व के करीब 12 नेताओं से मुलाकात की है। रविवार को उन्होंने अर्जेंटिना के प्रधानमंत्री से मुलाकात की है। सोमवार को समिट के दौरान जब पीएम मोदी अन्य नेताओं से मिल रहे थे तो अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बिडेन सारे प्रोटोकॉल्स को तोड़ते हुए पीएम मोदी के पास पहुंचे। राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत विश्व के कई शक्तिशाली नेताओं ने पीएम मोदी से बेहद गर्मजोशी से मुलाकात की है। अपनी मातृभूमि के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकर वहां रहने वाले भारतीयों में जबर्दस्त उत्साह है।

Dheerendra Gopal | Published : Jun 27, 2022 12:54 PM IST / Updated: Jun 27 2022, 07:23 PM IST
111
हमारे पीएम से मिलने व्याकुल दिखे अमेरिकी राष्ट्रपति, मोदी की पीठ पर हाथ थपथपा कर कहा- भाई मैं भी हूं...

जर्मनी में 26-27 जून को दुनिया के सबसे धनी देशों के समूह G-7 का सम्मेलन हो रहा है। इस सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया गया था। शनिवार देर रात पीएम मोदी जर्मनी पहुंचे। 

211

यह तस्वीर उस समय की है जब पीएम मोदी और कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो बात कर रहे थे। उसी वक्त कुछ दूरी से चलकर अचानक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन पहुंच गए। उन्होंने पीछे से पीएम मोदी के कंधे पर हाथ रखा और फिर दोनों ने हाथ मिलाकर एक दूसरे का अभिवादन किया। इसके बाद तीनों ने काफी हल्के-फुल्के माहौल में कुछ देर तक बातचीत की।
 

311

48th G7 summit में भाग लेने पहुंचे पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन खुशनुमा माहौल में बातचीत करते हुए। बिडेन और मोदी के साथ कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भी हंसी-मजाक में शामिल दिखे।

411

जर्मनी के म्यूनिख में अर्जेंटीना गणराज्य के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। रविवार को दोनों राष्ट्र प्रमुखों ने द्विपक्षीय वार्ता की है।

511

48th G7 summit में कुछ इस अंदाज में मिले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां।

611

G7 summit में जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी की जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात हुई तो दोनों का अंदाज बेहद जुदा था।

711

पीएम मोदी के साथ दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो एंजेल फर्नांडीज, राष्ट्रपति मार्कस सोएडर, सेंगली के राष्ट्रपति मैकी सैल, डब्ल्यूएचओ महासचिव टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस , ओईसीडी के महासचिव माथियास कॉर्मन, आईएमएफ निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, आईईए के कार्यकारी निदेशक फतिह बिरोल, डब्ल्यूटीओ के महासचिव नोगोजी ओकोन्जो-इवेला और विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मलपास ने 48वां G7 शिखर सम्मेलन के पूर्व एक स्वागत समारोह में ग्रुप फोटो सेशन कराते हुए।

811

जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने जर्मनी के म्यूनिख पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी रविवार को म्यूनिख में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के लोगों ने लोकतंत्र को कुचलने की सारी साजिशों का जवाब, लोकतांत्रिक तरीके से ही दिया। हम भारतीय कहीं भी रहें, अपनी डेमोक्रेसी पर गर्व करते हैं। हर हिंदुस्तानी गर्व से कहता है, भारत मदर ऑफ डेमोक्रेसी है।
 

911

G-7 दुनिया के सबसे अमीर देशों का समूह है। इस समूह में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, कनाडा, इटली और जापान शामिल हैं। जर्मनी ने भारत के अलावा अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका को जी 7 के शिखर सम्मेलन में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है।

1011

पीएम मोदी अपनी जर्मनी और यूएई (United Arab Emirates) की यात्रा के दौरान 12 से अधिक विश्व नेताओं के साथ मीटिंग किया। उन्होंने जर्मनी के म्यूनिख में भारतीय कम्युनिटी को संबोधित भी किया। 

1111

जी-7 समिट में भाग लेने के बाद पीएम मोदी जर्मनी से 28 जून को यूएई जाएंगे। यहां वह पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर अपनी संवेदनाएं प्रकट करेंगे। जी-7 समिट के अलावा पीएम मोदी कई मीटिंग्स की है। वह कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय मीटिंग किए। पीएम, जर्मनी और यूएई में करीब 60 घंटे रहेंगे। 

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी ने जर्मनी में किया इमरजेंसी के दिनों को याद, आपातकाल भारत के जीवंत लोकतांत्रिक इतिहास का काला धब्बा

तीस्ता सीतलवाड़ मामले में संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत ने कहा-वह नफरत व भेदभाव के खिलाफ मजबूत आवाज

40 विधायकों के शव यहां आएंगे...सीधे पोस्टमॉर्टम के लिए मुर्दाघर भेजा जाएगा...पढ़िए संजय राउत का पूरा बयान

द्रौपदी राष्ट्रपति हैं तो पांडव कौन हैं? और कौरव...फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा की विवादित ट्वीट से मचा बवाल

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos