पुलिसकर्मी ने शख्स का घुटने से गला दबाकर उतारा मौत के घाट, उग्र लोगों ने फूंकी गाड़ी और थाना, हिंसक विरोध

मिनीपोलिस. दुनिया में जारी कोरोना संकट के बीच अमेरीका में नया संघर्ष शुरू हो गया है। यहां के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। कई जगह प्रदर्शनकारियों ने कर्फ्यू का उल्लंघन कर आगजनी भी की। ये सब कुछ एक वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद शुरू हुआ। दरअसल, वीडियो में एक श्वेत पुलिस अधिकारी जॉर्ज फ़्लॉयड नाम के एक निहत्थे अश्वेत व्यक्ति की गर्दन पर घुटना टेककर उसे दबाता दिख रहा है। कुछ ही देर बाद जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत हो गई। जिसके बाद वहां विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया जो बाद में हिंसक रूप ले लिया।

Asianet News Hindi | Published : May 30, 2020 10:35 AM IST
113
पुलिसकर्मी ने शख्स का घुटने से गला दबाकर उतारा मौत के घाट, उग्र लोगों ने फूंकी गाड़ी और थाना, हिंसक विरोध

अमेरिका के मिनीपोलिस में उस श्वेत पुलिस अधिकारी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसपर थर्ड डिग्री हत्या और मानव वध का आरोप लगाया गया है। 

213

अश्वेत फ्लॉयड को एक दुकान में नकली बिल का इस्तेमाल करने के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। चाउविन के साथ ही उन तीन अन्य अधिकारियों को भी बर्खास्त कर दिया गया जो घटनास्थल पर मौजूद थे। हत्या का दोषी पाए जाने पर चाउविन को 12 साल से अधिक जेल की सजा भुगतनी पड़ सकती है। 

313

कई शहर में लूट और आगजनी की वारदात
मिनीपोलिस में प्रदर्शनकारियों ने कारों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में आग लगा दी और दुकानों में घुस गए जिसके बाद उन पर काबू पाने के लिए अधिकारियों ने आंसू गैस के गोले दागे और रबड़ की गोलियां चलाई। 

413

प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को एक पुलिस थाना फूंक दिया था। पेंटागन ने शुक्रवार को एक दुर्लभ कदम उठाते हुए सेना को मिनीपोलिस में तैनाती के लिए तैयार करने का आदेश दिया है। 

513

इस आदेश की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि नॉर्थ कैरोलिना में फोर्ट ब्रैग और न्यूयॉर्क में फोर्ट ड्रम के सैनिकों को आदेश दिया गया है कि अगर उन्हें बुलाया जाए तो वे चार घंटों के भीतर तैनाती के लिए तैयार रहें। 

613

प्रदर्शनकारियों ने शहर के कुछ हिस्सों में लूट और आगजनी की वारदात को अंजाम दिया। 

713

विरोध कर रहे लोगों ने मिनीपोलिस की उस पुलिस चौकी को फूंक दिया जहां फ्लॉयड को गिरफ्तार किया गया था। मेयर जैकब फ्रे ने शुक्रवार को रात आठ बजे से शहर भर में कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया।

813

यह प्रदर्शन देशभर में फैल गया और वाशिंगटन डीसी, अटलांटा, फिनिक्स, डेनवर और लॉस एंजिलिस समेत कुछ शहरों में इसने हिंसक रूप ले लिया। 

913

फिनिक्स, डेनवर, लास वेगास, लॉस एंजिलिस और कई अन्य शहरों में हजारों प्रदर्शनकारियों के हाथों में पोस्टर थे जिनपर लिखा था, “उसने कहा, मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं। जॉर्ज के लिए न्याय।” उन्होंने नारे लगाए, “न्याय नहीं, शांति नहीं” और कहा, “उसका नाम पुकारो। जॉर्ज फ्लॉयड।”

1013

प्रदर्शन में एक शख्स की मौत
अटलांटा में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के कुछ घंटे बाद, कुछ प्रदर्शनकारी अचानक हिंसक हो गए, पुलिस की कार तोड़ने लगे, एक कार को आग लगा दी, सीएनएन मुख्यालय में प्रतीकात्मक लोगों के चिह्न को स्प्रे से पेंट कर दिया और एक रेस्तरां में घुस आए। भीड़ ने अधिकारियों पर बोतलें फेंकी और नारे लगाए, “नौकरी छोड़ो।”

1113

प्रदर्शनकारियों ने शहर के कुछ हिस्सों में लूट और आगजनी की वारदात को अंजाम दिया। 

1213

इस बीच डेट्रॉयट में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर एसयूवी में बैठे किसी शख्स ने गोलियां चलाई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस विभाग की प्रवक्ता निकोल किर्कवुड ने बताया कि डेट्रॉयट के ग्रीकटाउन एंटरटेनमेंट डिस्ट्रिक्ट के समीप शुक्रवार रात साढ़े 11 बजे गोलीबारी हुई। उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में कोई अधिकारी शामिल नहीं है।

1313

अश्वेक शख्स जॉर्ज फ़्लॉयड की हत्या किए जाने के बाद लोग अश्वेतों की हत्या बंद करने के स्लोगन लिखे पोस्टर लहराते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कहीं-कहीं ये विरोध प्रदर्शन उग्र हुए। जिससे हिंसात्मक घटनाएं घटित हुईं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos