वर्ल्ड न्यूज. ये तस्वीरें ब्राजील की हैं, जहां ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो(Jair Bolsonaro) के समर्थकों को चुनाव में हार बर्दाश्त नहीं हुई और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट, संसद और राष्ट्रपति भवन पर हमला बोल दिया। यह घटना ठीक अमेरिका जैसी है, जब 2021 में राष्ट्रपति का चुनाव हारने पर डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों ने यूएस कैपिटल पर धावा बोलकर लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं को तहस-नहस करने की कोशिश की थी। ब्राजील के मीडिया के अनुसार, बोल्सोनारो के समर्थकों ने राजधानी ब्राजीलिया की बिल्डिंगों में जमकर तोड़फोड़ की है। फेडरल डिस्ट्रिक्ट (PDCF) की सिविल पुलिस ने 8 जनवरी को बताया कि उसने कांग्रेस, प्लानाल्टो पैलेस और फेडरल सुप्रीम कोर्ट (STF) के हमलों के बाद 170 लोगों को गिरफ्तार किया है। देखें कुछ तस्वीरें...