जबलपुर (Jabalpur) की तीन बेटियां रिया पाठक, इशिता ठाकुर और सुवि गुप्ता भी इस युद्ध में फंसी हुई हैं। उनके परिवार वालों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं।। यूक्रेन में मार्शल-लॉ घोषित होने से तीनों बेटियों की 24 फरवरी की फ्लाइट कैंसिल हो गई। तीनों एयरपोर्ट के पास ही एक होटल में हैं। जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने तीनों बेटियों से और उनके परिवार के लोगों से बात की। भारतीय दूतावास सभी को पोलैंड के रास्ते निकालने की कवायद में जुटा है।