- Home
- World News
- यूक्रेन में फंसी इस बेटी को लाने के लिए मां ने बिलखते हुए लगाई गुहार, लेकिन जो जवाब मिला उसे सुन हर कोई हैरान
यूक्रेन में फंसी इस बेटी को लाने के लिए मां ने बिलखते हुए लगाई गुहार, लेकिन जो जवाब मिला उसे सुन हर कोई हैरान
भोपाल : रूस ने यूक्रेन के साथ जंग (Russia Ukraine conflict) की शुरुआत के साथ ही यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे इंडियन स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स की टेंशन भी बढ़ गई है। इसी बीच मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से आ रही एक खबर ने सीएम हेल्पलाइन और सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां यूक्रेन में पढ़ाई कर रही अपनी बेटी को वापस लाने के लिए जब एक मां ने CM हेल्पलाइन पर मदद की गुहार लगाई तो वहां से जो जवाब मिला उसको सुन मां का कलेजा दर्द से भर गया। सीएम हेल्पलाइन से कहा गया कि इसको लेकर यूक्रेन के किसी थाने में शिकायत करें। बेटी के यूक्रेन में होने से फैमिली टेंशन में है और इंतजार है तो बेटी के घर लौटने का। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला..

विदिशा के ब्लड बैंक में लैब टेक्नीशियन वैशाली विस्टन की बेटी सृष्टि यूक्रेन में MBBS की पढ़ाई कर रही है। सृष्टि का अभी 5th सेमेस्टर चल रहा है। वहां युद्ध के हालात के बीच सृष्टि की मां बेहद परेशान है। तनाव बढ़ता देख वह चाहती हैं कि बेटी जल्द से जल्द लौट आए। सृष्टि की मां का कहना है कि वो अपनी बेटी को युद्ध भरे माहौल से निकलने की कोशिश में लगी हुई हैं।
सृष्टि शेरी विल्सन यूक्रेन की राजधानी कीव में पढ़ाई कर रही हैं। युद्ध के हालातों के बीच वह भारत आना चाहती है, लेकिन उसे वापसी का कोई तरीका नहीं मिल रहा। वैशाली अपनी बेटी का हाल-चाल जानने के लिए हर दिन वीडियो कॉल के जरिए उससे संपर्क में रहती हैं।
वैशाली विल्सन ने बताया कि रूसी सैनिकों के यूक्रेन में घुसने के बाद से उनका परिवार डरा हुआ है। मैं बेटी को लेकर चिंतित हूं। टिकट नहीं थे जो उपलब्ध हैं, वे इतने महंगे हैं, जिसे हम एफर्ड नहीं कर सकते। मैंने विदेश मंत्रालय की साइट पर और सीएम हेल्पलाइन के नंबर पर फोन किया।
वैशाली विल्सन ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन में जिसने फोन उठाया, उसने कहा कि यूक्रेन पुलिस स्टेशन से संपर्क कीजिए क्योंकि यह उस देश का मामला है। यूक्रेन पुलिस थाने में रिपोर्ट कीजिए। उसने कहा कि एमपी से संबंधित कोई समस्या होती तो हम यहां से सुलझा लेते।
विल्सन ने बताया कि जब यह खबर मीडिया में आई तो उन्हें पीएमओ से कॉल आया है। उसमें उसकी वापसी के लिए 27 फरवरी को फ्लाइट अरेंज करने की बात कही गई है। इसके बाद से फैमिली काफी राहत महसूस कर रही है। उन्होंने बताया कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भारतीय छात्रों को ऑनलाइन क्लास का वेट करने की बजाय घर लौटने को कहा है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।