भोपाल : रूस ने यूक्रेन के साथ जंग (Russia Ukraine conflict) की शुरुआत के साथ ही यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे इंडियन स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स की टेंशन भी बढ़ गई है। इसी बीच मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से आ रही एक खबर ने सीएम हेल्पलाइन और सिस्टम पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां यूक्रेन में पढ़ाई कर रही अपनी बेटी को वापस लाने के लिए जब एक मां ने CM हेल्पलाइन पर मदद की गुहार लगाई तो वहां से जो जवाब मिला उसको सुन मां का कलेजा दर्द से भर गया। सीएम हेल्पलाइन से कहा गया कि इसको लेकर यूक्रेन के किसी थाने में शिकायत करें। बेटी के यूक्रेन में होने से फैमिली टेंशन में है और इंतजार है तो बेटी के घर लौटने का। आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला..