यह तस्वीर हमलों से धधक रहे यूक्रेन में जान डालने वाली है। घर टूट चुका है, सिर पर छत नहीं है, फिर भी बच्चे बेफिक्र नजर आ रहे हैं। खारकीव में सबसे अधिक क्षतिग्रस्त क्षेत्र साल्टिवका जिले में आवासीय इलाके अब ऐसे नजर आ रहे हैं। धूल, धुएं के गुबार और मिसाइल हमलों की आग में काली हुई टूटी--फूटी इमारतें इस शहर की नियति बन गई हैं।