खारकीव में लगातार हवाई हमले हो रहे हैं। कीव में भी गोलियाें की आवाजें रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल हो गई हैं। ऐसे में जान बचाने के लिए शरणार्थी रोमानिया, पोलैंड, हंगरी जैसे देशों की तरफ निकल पड़े हैं। अपना आशियाना छूटता देख महिलाओं के आंसू निकल रहे हैं तो मासूम बच्चों को पता भी नहीं कि अगली रात वे कहां सोएंगे।