यूक्रेन के शहरों पर रूसी हमलों के बीच चारों तरफ बर्बादी के निशान दिख रहे हैं। लगातार हो रही बमबारी से मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। हफ्ते भर पहले शुरू हुए युद्ध की लगातार बढ़ती तीव्रता ने यूक्रेनियों को हिलाकर रख दिया है। शहरों में आंसुओं का सैलाब है, जो धमाकों की आवाजों और धूल के गुबार में खो गया है। जीवन भर की कमाई से बनाए अपने आशियाने को छोड़ने की टीस तो है लेकिन सुरक्षित जगहें तलाशना पहला मकसद भी है। परेशान लोग जहां जो साधन मिला, उससे पलायन करते हुए शहर खाली कर रहे हैं। वे नहीं चाहते कि युद्ध की विभीषिका में किसी को भी खोएं। एक अनुमान के मुताबिक पिछले सात दिनों में तकरीबन 10 लाख यूक्रेनियनंस ने देश छोड़ा है। ये पड़ोसी देशों हंगरी, पोलैंड, रोमानिया, स्लोवाकिया और मोल्डोवा में शरण लेने के लिए कतारें में हैं। धमाकों के बीच बर्बाद हुए शहरों और रोते-बिलखते लागों की तस्वीरें हिला देने वाली हैं।