यह हैं अनास्तासिया यलंस्काया( Anastasiia Yalanskaya) वे एक डॉग शेल्टर में खाना देने गई थीं। यहां के डॉग्स कई दिनों से भूखे थे। वे जिस कार में सवार थीं, उस पर पास से हमला हुआ और उनकी मौत हो गई।
दूसरी तस्वीर यूक्रेन लाइव के twitter पेज से ली गई है। यह कपल यूक्रेनी सेना में हैं। युद्ध पर जाते समय ये अपने मासूम बच्चे से यूं लिपटकर रो पड़े।