रूस-यूक्रेन युद्ध(Russia Ukraine war) की दो भावुक करने वाली तस्वीरें। पहली तस्वीर यूक्रेन के मारियुपोल(Mariupo) की है। आसपास की धमाकों की आवाजों से बड़ों की नींद उड़ चुकी है, जबकि एक मासूम रोते-डरते कुर्सी पर सो गया। (फोटो क्रेडिट ABC News)
दूसरी तस्वीर भी मारियुपोल(Mariupo) की है। यहां रूसी सैनिकों के आक्रमण के बाद लोग रोते-बिलखते अपना घर-शहर छोड़ने को मजबूर हुए हैं। फोटो क्रेडिट- RAINBOW का twitter पेज