यह तस्वीर पौलेंड के प्रेजेमिस्ल(PRZEMYS) रेलवे स्टेशन की है, जहां बड़ी संख्या में यूक्रेनी शरणार्थी(Ukrainian refugees) नजर आए। उनके साथ बच्चे भी थे, जिन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा था कि ये सब क्या हो रहा है? यहां स्थानीय प्रशासन ने उनके रुकने और खाने का इंतजाम किया।
(Photo by Attila Husejnow/SOPA Images/LightRocket via Getty Images)