वर्ल्ड न्यूज डेस्क. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी आबू धाबी (Abu Dhabi) में हूती विद्रोहियों (Houthi Rebels) द्वारा किए गए हमले के बाद यमन पर लगातार बमबारी की जा रही है। हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाकर की जा रही इस एयर स्ट्राइक में बड़ी संख्या में आम नागरिकों की भी मौत हो रही है। सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन की चौथे दिन भी एयरस्ट्राइक जारी रही। हूती विद्रोहियों का आरोप है कि सऊदी अरब की सेना ने यमन के उत्तरी सादा प्रांत एक डिटेंशन सेंटर पर 59 से अधिक हवाई हमले किए। इस हमले में 77 लोगों की मौत हुई, जबकि 146 लोग घायल हुए। सादा हूती विद्रोहियों का गढ़ माना जाता है। हालांकि सऊदी अरब इससे इनकार कर रहा है। सोशल मीडिया पर आ रही खबरों के हिसाब से यमन में मरने वालों की संख्या 300 से अधिक हो गई है। इनमें बड़ी संख्या में बच्चे भी हैं।