मीडिया को डरा धमका रहे तालिबानी
ये हैं CNN की मुख्य अंतरराष्ट्रीय संवाददाता CNN Chief International Correspondent) क्लेरिसा वार्ड (Clarissa Ward) जब बुधवार को ये और इनकी टीम काबुल हवाई अड्डे पर कवरेज कर रही थी, तब तालिबानी लड़ाके भीड़ पर गोलीबारी कर रहे थे। वे कोड़े बरसा रहे थे। गोलियां चला रहे थे। जर्नलिस्ट ने लिखा कि यह एक भयानक क्षण था, जब कैमरे को देखकर उन्होंने धमकी दी थी।