Honeymoon Night पर अचानक गायब हुआ पति, अगले दिन इसी सेज पर पड़ी मिली पत्नी की लाश

वर्ल्ड न्यूज. अमेरिका के टेनेसी की रहने वाली एक महिला की फिजी में हनीमून के दौरान हुई मौत पर अब तक रहस्य बरकरार है। यह मामला विदेशी मीडिया में लगातार छाया हुआ है। 39 वर्षीय क्रिस्टी चेन( 39-year-old Christi Chen) की हत्या का आरोप उसके 38 साल के हसबैंड ब्रैडली रॉबर्ट डॉसन(ewly married 38-year-old Bradley Robert) पर है। लेकिन वो इसे एक एक्सीडेंटल डेथ बता रहा है। आरोपी पहली बार बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया था। इधर, टेनेसी फार्मासिस्ट(Tennessee pharmacist) चेन की लाश इतनी सड़ चुकी थी कि उसके परिजन घर नहीं ले जा सके। लिहाजा उसका वहीं पर अंतिम संस्कार करना पड़ा। क्रिस्टी चेन की 8 जुलाई को स्पेशल टर्टल आइलैंड रिसॉर्ट(exclusive Turtle Island resort) में मौत हो गई थी। बुधवार को डॉसन फिजी के लुतोका हाईकोर्ट में पहली बार पेश हुआ। पढ़िए शॉकिंग हनीमून की कहानी...

Amitabh Budholiya | Published : Aug 6, 2022 8:46 AM IST / Updated: Aug 06 2022, 02:21 PM IST
15
Honeymoon Night पर अचानक गायब हुआ पति, अगले दिन इसी सेज पर पड़ी मिली पत्नी की लाश

चेन की फैमिली के रिप्रेजेंटेटिव वकील रोनाल्ड गॉर्डन ने कहा कि चेन की हत्या के मामले को अगले महीने तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। जेल में बंद डॉसन ने अभी तक एक याचिका दायर नहीं की है। दोषी पाए जाने पर उसे आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। इस बीच चेन के परिजन अपनी बेटी की राख लेकर रवाना हो गए। चेन और रॉबर्ट ने फरवरी में शादी की थी।

25

रोनाल्ड गॉर्डन के मुताबिक,नवविवाहित टेनिस के शहर मेम्फिस(MEMPHIS) के कूपर-यंग इलाके में रहता था। कपल 7 जुलाई को अपने हनीमून के लिए फिजी के रिसॉर्ट पहुंचे थे। यह रिसॉर्ट 500 एकड़ के द्वीप पर है। यहां एक समय में सिर्फ 14 कपल ही ठहराए जाते हैं। स्पेशल टर्टल आइलैंड रिसॉर्ट(exclusive Turtle Island resort) पर वन नाइट स्टे का खर्चा USD$3,500 आता है। यह वही रिसॉर्ट है, जहां 1980 की ब्रुक शील्ड्स की हिट फिल्म ब्लू लैगून(Brooke Shields’ film Blue Lagoon) को फिल्माया गया था।

35

रोनाल्ड गॉर्डन के मुताबिक, कपल को 8 जुलाई को डिनर के दौरान बहस करते हुए सुना गया था। इसके बाद डॉसन एक कश्ती(kayak) से दूसरे द्वीप पर भाग गए थे। अगले दोपहर तक जब कपल ने नाश्ता और दोपहर का भोजन नहीं किया था, तब रिसॉर्ट के कर्मचारियों ने  खोजबीन शुरू की। इस तरह चेन की लाश मिली। उसके सिर पर चोटों के निशान थे। 

45

गॉर्डन ने कहा कि करीब 36 घंटे बाद पुलिस ने डॉसन को ढूंढ़ निकाला। वहीं, डॉसन के वकील इकबाल खान ने कहा कि यह एक महज एक दुर्घटना हो सकती है।

यह भी पढ़ें-शादी के दिन ही दूल्हे ने सिर्फ इस वजह से दुल्हन को दे दी दर्दनाक मौत, धरी रह गई सुहागरात की तैयारी

55

चेन के एक पड़ोसी का कहना है कि उसने छुट्टी से ठीक पहले चेन को देखा था। चेन ने बताया था कि वो फिजी में अपना हनीमून को लेकर उत्साहित है। चेन ने टेनेसी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया था। वो क्रोगर(Kroger) में फार्मासिस्ट के रूप में काम कर रही थी। डॉसन यूथ विलेज के लिए काम करता है, जो एक NGO है। यह बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करता है। NGO ने फिलहाल उसे सस्पेंड कर दिया है।

यह भी पढ़ें-छुट्टी मनाने गई लड़की को गार्ड से हो गया प्यार, समंदर के किनारे से शुरू हुई अनोखी प्रेम कहानी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos