वर्ल्ड न्यूज. आतंकी हमले के Alert के बाद इज़रायल ने शुक्रवार को गाजा पट्टी में कई रॉकेट दागे। धमाके शनिवार सुबह तक सुनाई देते रहे। इस एयर स्ट्राइक में फिलीस्तीनी इस्लामिक जिहाद समूह (PIJ) का सीनियर कमांडर तायसीर अल जबारी मारा गया। इन हमलों में 10 अन्य लोग भी मारे गए। जबकि 40 घायल हो गए। दरअसल, इज़रायली सेना का कहना है कि इस्लामिक जिहाद ग्रुप वेस्ट बैंक नेता बहा अबू अल-अता की गिरफ्तारी के बाद से जबारी हमले की धमकी दे रहा था। इजरायली डिफेंस फोर्स ने ट्वीट में बताया है कि 2 घंटे में गाजा से इजरायल की ओर 70 रॉकेट दागे गए। इनमें से 9 रॉकेट गाजा पट्टी के अंदर गिरे। इसके बाद इज़रायल ने यह कार्रवाई की। गाजा पट्टी में एक अपार्टमेंट में इज़रायली बमबारी में मारा गया अल-जबरी आतंकवादी समूह के रॉकेट शस्त्रागार(rocket arsenal) का प्रभारी था। वह हमास के साथ समूह का प्रायमरी कॉर्डिनेटर थ। जबरी ने बहा अबू अल-अता (एक अन्य इस्लामिक जिहाद कमांडर) की जगह ली थी, जिसे इज़राइल ने नवंबर, 2019 में इसी तरह के हवाई हमले में मार गिराया था। आगे पढ़िए कौन था ये तायसीर अल जबारी...