इस्लामाद. पाकिस्तान (Pakistan) के पहाड़ी इलाके मुर्री (Murree) में जबर्दस्त बर्फबारी में फंसे हजारों पर्यटकों में से 10 मासूमों सहित 23 लोगों की मौत के बाद इमरान खान सरकार(Imran Khan government) पर आक्रोश फूट पड़ा है। रविवार को मौसम खुलने के बाद रेस्क्यू टीम को राहत मिली। हालांकि बिजली बहाल करने और रास्ता खुलवाने का काम अब भी जारी है। मुर्री में अव्यवस्थाओं के लिए सरकारी इंतजामों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। बता दें कि बर्फीले तूफान में 1000 से ज्यादा टूरिस्ट वाहन फंस गए थे। हालात इतने खराब हो गए थे कि पाकिस्तानी सेना को मदद के लिए पहुंचना पड़ा। रविवार तक रेस्क्यू चलता रहा। इस्लामाबाद से 70 किलोमीटर (45 मील) उत्तर-पूर्व में पहाड़ पर बसा मुर्री(Murree) शहर लंबे समय से पर्यटकों का पसंदीदा रहा है, जहां इस सप्ताह ताजा बर्फबारी को देखने बड़ी संख्या में पर्यटक उमड़ पड़े थे। शुक्रवार के बाद से बर्फ़ीले तूफ़ान के चलते 4 फुट तक बर्फ गिरी। इससे करीब एक लाख लोगों की मौजूदगी के कारण ट्रैफ़िक से सड़कें जाम हो गई थीं। देखिए कुछ फोटोज और पढ़िए ताजा अपडेट...