वर्ल्ड डेस्क. पाकिस्तान (Pakistan) के पंजाब के पहाड़ी इलाके मुर्री में जबरदस्त बर्फबारी के कारण 1000 से ज्यादा टूरिस्ट वाहन फंस गए हैं। जानकारी के अनुसार, भीषण बर्फबारी के कारण 10 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई है। सेना यहां राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। सरकार ने इस प्राकृतिक आपदा (Nature Disaster) को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि मुर्री क्षेत्र में कम से कम एक हजार से अधिक कार अभी भी इस हिल स्टेशन क्षेत्र (Hill Station area) में फंसी हुई हैं। खैबर पख्तूनख्वा (Khaibar Pakhtunwa) के गैल्यात में कारों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आइए फोटो में देखते हैं कैसे गाड़ियों में बैठे-बैठे मौत का शिकार हो गए लोग।