फिलाडेल्फिया. अमेरिका के शहर फिलाडेल्फिया (Philadelphia) में एक बिल्डिंग में लगी आग में 7 बच्चों सहित 13 लोगों की मौत ने सबको अंदर तक हिलाकर रख दिया है। आग एन23 स्ट्रीट के 800 ब्लॉक के एक घर में लगी थी। यह बिल्डिंग फिलाडेल्फिया पब्लिक हाउसिंग अथॉरिटी की है। फायर ब्रिगेड चीफ ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि चार स्मोक डिटेक्टर(smoke detectors) फेल हो गए। आग वहां के समयानुसार बुधवार सुबह 6.38 बजे फिलाडेल्फिया के फेयरमाउंट में 860 नार्थ 23वीं स्ट्रीट एक एक डुप्लेक्स में लगी। अलार्म का सालाना निरीक्षण किया गया था, और 2020 में कम से कम दो को बदल दिया गया था, उस समय अन्य में बैटरी बदल दी गई थी। फिलाडेल्फिया हाउसिंग अथॉरिटी के अधिकारियों ने कहा, अंतिम निरीक्षण मई 2021 में हुआ था।