खार्तूम(KHARTOUM). तख्तापलट के बाद अफ्रीकी देश सूडान(Sudan) में भुखमरी की नौबत आ गई है। हालात यह हैं कि सारा देश लूटमार पर उतर आया है। यूनाइटेड नेशन(UN) ने विश्व खाद्य कार्यक्रम(World Food Programme-WFP) के तहत सूडान में अनाज पहुंचाया था, लेकिन लोगों ने उसे लूट लिया। सूडान के उत्तरी दारफुर राज्य में तीन गोदामों पर हुए हमलों के बाद कार्यक्रम रोक दिया है। इन हमलों में 5,000 मीट्रिक टन (टन) से अधिक का अनाज लूट लिया गया था। संयुक्त राष्ट्र की खाद्य एजेंसी ने एक बयान में कहा कि लूटमार के बाद कार्यक्रम बंद होने से 2022 में सूडान के करीब 20 लाख लोगों के प्रभावित होने की उम्मीद है। वहीं, सूडान में सैन्य शासन के खिलाफ गुरुवार को राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों में पुलिस की कार्रवाई से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है।