सार
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान के डायमर जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। बस में सवार होकर कुछ लोग शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। बस सिंधु नदी में गिर गई, जिसके चलते कम से कम 26 लोग डूब गए।
डायमर के एसएसपी शेर खान ने कहा कि बस GB के अस्तोर जिले से आ रही थी। यह पंजाब के चकवाल जिले की ओर जा रही थी। बस में सवार अन्य लोग लापता हैं। एक यात्री घायल होने के बावजूद दुर्घटना में बच गया है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारियों ने कहा है कि दुर्घटना के समय बस में 27 लोग सवार थे। बचावकर्मियों ने नदी से 13 शव बरामद किए हैं। दुल्हन को घायल अवस्था में बचाया गया है। उसे गिलगित के आरएचक्यू अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। क्रेन की मदद से बस के मलबे को नदी से बाहर निकाला गया।
बस तेज रफ्तार से चलाने के चलते हुआ हादसा
अधिकारियों के अनुसार हादसा बस को तेज रफ्तार से चलाने के चलते हुआ। ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया था। बस पाकिस्तान के चकवाल जिले की ओर जा रही एक शादी जुलूस का हिस्सा थी। वह डायमर जिले की सीमा पर तेलची पुल से नदी में गिर गई।
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने जताया शोक
हादसे पर पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने बचावकर्मियों से लापता यात्रियों को ढूंढने के प्रयास तेज करने के लिए कहा। बता दें कि खराब बुनियादी ढांचे और यातायात कानूनों और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण पाकिस्तान में सड़क दुर्घटनाएं आम बात हैं। यहां अगस्त में दो अलग-अलग बस हादसों में 36 लोग मारे गए थे और दर्जनों अन्य घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की कलाश घाटी: जहां पुरुषों से ज्यादा आजाद हैं औरतें लेकिन पीरियड्स...