विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी चेतावनी, कहा, दुनिया में पड़ सकती है ऑक्सीजन की कमी, कोरोना से ज्यादा होगी मौत

नई दिल्ली. कोरोना वायरस ने दुनिया में तबाही मचा रखी है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक करोड़ और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कमी को लेकर चेताया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस ऐडहनॉम गब्रीयसोस ने  कहा, कोरोना के ज्यादा मामलों की वजह से कई देश अब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कमी से जूझ रहे हैं। इस समय मशीन की मांग  आपूर्ति से ज़्यादा हो गई है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2020 9:18 AM IST / Updated: Jun 26 2020, 11:27 AM IST
16
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी चेतावनी, कहा, दुनिया में पड़ सकती है ऑक्सीजन की कमी, कोरोना से ज्यादा होगी मौत

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा, अब तक दुनिया में करीब 94 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 4.80 लाख लोग जान गंवा चुके हैं।

26

टेड्रोस ऐडहनॉम गब्रीयसोस ने कहा, हर हफ्ते दस लाख नए लोगों के संक्रमित हो रहे हैं। इसकी वजह से हर दिन 88 हजार बड़े ऑक्सीजन सिलिंडर और 6.20 लाख क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है।

36

ट्रेडोस ने कहा, हमने अब तक 14 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद लिए हैं और उन्हें कुछ ही हफ्तों में 120 देशों में भेजा जाएगा।  
 

46

कोरोना महामारी की वजह से एक दिन में सबसे ज्यादा मैक्सिको में 793 लोगों ने जान गंवाई। अमेरिका में 468 मौतें हुईं और भारत में 424 संक्रमितों ने दम तोड़ा। WHO के महानिदेशक टेड्रोस ऐडहनॉम गब्रीयसोस ने कहा कि हम वैक्सीन बनाने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन हमें जल्द ही कुछ करने की जरूरत है। 

56

ईरान के उप स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि मास्क पहनना अनिवार्य किया जाना चाहिए। बुधवार को ईरान में 24 घंटों में 133 लोगों की मौत हुई है। ईरान में कुल मरने वालों की संख्या 9,996 हो गई है। 

66

ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन का इंसानों पर परीक्षण करने की तैयारी शुरू हो गई है। लंदन के इंपीरियल कॉलेज में 300 लोगों पर यह ट्रॉयल किया जाएगा। दुनिया भर में 120 जगहों पर कोरोना की वैक्सीन बनाने का काम किया जा रहा है। इनमें 13 जगहों पर क्लीनिकल ट्रॉयल भी किया जा चुका है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos