कोरोना महामारी की वजह से एक दिन में सबसे ज्यादा मैक्सिको में 793 लोगों ने जान गंवाई। अमेरिका में 468 मौतें हुईं और भारत में 424 संक्रमितों ने दम तोड़ा। WHO के महानिदेशक टेड्रोस ऐडहनॉम गब्रीयसोस ने कहा कि हम वैक्सीन बनाने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन हमें जल्द ही कुछ करने की जरूरत है।