नई दिल्ली. कोरोना वायरस ने दुनिया में तबाही मचा रखी है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक करोड़ और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कमी को लेकर चेताया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक टेड्रोस ऐडहनॉम गब्रीयसोस ने कहा, कोरोना के ज्यादा मामलों की वजह से कई देश अब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कमी से जूझ रहे हैं। इस समय मशीन की मांग आपूर्ति से ज़्यादा हो गई है।