खुशखबरी! ऑक्सफोर्ड वाली कोरोना वैक्सीन ट्रायल के आखिरी स्टेज में, ये 13 हैं सबसे एडवांस

इंग्लैंड. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने 22 जून को कोविड-19 वैक्सीन्स का ड्राफ्ट लैंडस्केप जारी किया है। इसके मुताबिक, Sars-Cov-2 वायरस से कोरोना की बीमारी होती है। इसके लिए बनी 13 वैक्सीन्स क्लिनिकल इवैलुएशन की स्‍टेज में है। ऑक्‍सफर्ड यूनिवर्सिटी में रिसर्चर्स वैक्सीन का टेस्ट पहले ही शुरू कर चुके हैं। इसका ट्रायल इंसानों पर शुरू किया जा चुका है। इसके साथ ही लंदन के इम्‍पीरियल कॉलेज की वैक्‍सीन का ह्यूमन ट्रायल भी जल्‍द शुरू होने वाला है। इसके अलावा 129 वैक्‍सीन कैंडिडेट्स ऐसे हैं, जिनका अभी प्री-क्लिनिकल इवैलुएशन चल रहा है। वो 13 वैक्‍सीन कौन-कौन सी हैं जो क्लिनिकल इवैलुएशन में हैं और किस फेज में हैं, आइए जानते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2020 5:32 AM IST / Updated: Jun 25 2020, 11:17 AM IST

17
खुशखबरी! ऑक्सफोर्ड वाली कोरोना वैक्सीन ट्रायल के आखिरी स्टेज में, ये 13 हैं सबसे एडवांस

डेवलपमेंट के लिहाज से ये 13 वैक्‍सीन सबसे ऐडवांस्‍ड हैं।

1 - यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्‍सफर्ड और AstraZeneca Plc. (फाइनल स्‍टेज)

2 - बीजिंग इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी और कैनसिनो बायोलॉजिकल इंक (स्‍टेज 2)

3 - नैशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्‍फेक्शियस डिजीजेज (US) और Moderna Inc (स्‍टेज 2)

4 - वुहान इंस्‍टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रॉडक्‍ट्स और साइनोफार्म (स्‍टेज 1/2)

5 - बीजिंग इंस्‍टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रॉडक्‍ट्स/साइनोफार्म (स्‍टेज 1/2)

6 - साइनोवैक (स्‍टेज 1/2)

7 - बायोएनटेक/फोसन फार्मा/फिजर प्‍लैटफॉर्म आरएनए (स्‍टेज 1/2)

8 - नोवावैक्‍स (स्‍टेज 1/2)

9 - चाइनीज एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज (स्‍टेज 1)

10 - इनोवियो फार्मास्‍यूटिकल्‍स (स्‍टेज 1)

11 - गेमलेया रिसर्च इंस्‍टीट्यूट (स्‍टेज 1)

12 - इम्‍पीरियल कॉलेज, लदन (स्‍टेज 1)

13 - क्‍योरवैक (स्‍टेज 1)

27

यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्‍सफोर्ड और AstraZeneca Plc. की एक्‍सपेरिमेंट वैक्‍सीन क्लिनिकल ट्रायल के फाइनल स्‍टेज में पहुंच गई है। यह दुनिया की पहली ऐसी वैक्सीन है, जो इस स्टेज पर पहुंत पाई है। ChAdOx1 nCov-19 वैक्‍सीन अब 10,260 लोगों को दी जाएगी। इस वैक्‍सीन का ट्रायल यूनाइेड किंगडम के साथ-साथ साउथ अफ्रीका और ब्राजील में भी किया जा रहा है। सीरम इंस्‍टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भारत के लिए बड़े पैमाने पर वैक्‍सीन बनाने के लिए 100 मिलियन डॉलर इनवेस्‍ट किया है। रिसर्चर्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह वैक्‍सीन ChAdOx1 वायरस से बनी है, जो सामान्‍य सर्दी देने वाले वायरस का एक कमजोर रूप है। इसे जेनेटिकली बदला गया है, इसलिए यह इंसानों को इफेक्‍ट नहीं करता। अगर ट्रायल सफल रहा तो ग्रुप को उम्‍मीद है कि वैक्‍सीन इस साल के आखिर तक लॉन्‍च हो जाएगी।

37

बीजिंग इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी और कैनसिनो बायोलॉजिकल इंक मिलकर जो वैक्सीन बना रहे हैं, वो क्लिनिकल इवैलुएशन के फेज 2 में हैं। वैक्‍सीन का रेगुलेटरी स्‍टेटस फेज 1 में है। यह वैक्‍सीन नॉन-रेप्लिकेटिंग वायरल वेक्‍टर प्‍लेटफॉर्म पर काम करती है।

47

अमेरिका के नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्‍फेक्शियस डिजीजेज और Moderna Inc की वैक्‍सीन भी ट्रायल के दूसरे स्टेज में है। इसका रेगुलेटरी स्‍टेटस भी फेज 1 में है। यह वैक्‍सीन LNP एनकैप्‍सुलेटेड mRNA पर आधारित है।

57

कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान से हुई थी। चीन शहर से निकलकर कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैला। वहां जो इनऐक्टिवेटेड प्‍लेटफॉर्म पर वैक्‍सीन बन रही है, वह अभी फेज 1/2 में है। इस फेज में दुनिया की और भी कई वैक्‍सीन्‍स हैं जैसे-

1. बीजिंग इंस्‍टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रॉडक्‍ट्स/साइनोफार्म
2. साइनोवैक
3. बायोएनटेक/फोसन फार्मा/फिजर प्‍लैटफॉर्म आरएनए
4. नोवावैक्‍स

67

लंदन के इम्‍पीरियल कॉलेज की वैक्‍सीन क्लिनिकल ट्रायल के फेज 1 में है। यह RNA बेस्‍ड वैक्‍सीन है। mRNA पर आधारित Curevac की वैक्‍सीन भी ट्रायल के पहले दौर में है। इसके अलावा गेमलेया रिसर्च इंस्‍टीट्यूट, इनोवियो फार्मास्‍यूटिकल्‍स और चाइनीज एकेडमी ऑफ मेडिकल साइंसेज की वैक्‍सीन भी डेवलपमेंट/रेगुलेशन के फर्स्‍ट फेज में हैं।
 

77

रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि आमतौर पर एक वैक्सीन तैयार करने में 10 साल से भी ज्यादा का वक्त लगता है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि एक साइंस जर्नल PLOS One में छपी स्‍टडी के अनुसार, वैक्‍सीन कैंडिडेट्स का सक्‍सेस रेट सिर्फ 6% है। मगर, कोरोना वायरस ने दुनियाभर के रिसर्चर्स के सामने वक्‍त की चुनौती पेश की है। ये बीमारी अबतक 4,80,000 से ज्‍यादा लोगों की जान ले चुकी है। 90 लाख से भी ज्‍यादा लोग इस वायरस से संक्रम‍ित हुए हैं। इसलिए, वैक्‍सीन तैयार करने का काम युद्धस्‍तर पर हो रहा है।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos