सार

: इजरायल और हमास के बीच पिछले 7 महीने से जारी युद्ध के दौरान अब तक हजारों की संख्या में फिलिस्तीनी लोगों की मौत हो चुकी है। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक कुल 34 हजार से ज्यादा लोगों मारे जा चुके है।

Israel Hamas war: इजरायल और हमास के बीच पिछले 7 महीने से जारी युद्ध के दौरान अब तक हजारों की संख्या में फिलिस्तीनी लोगों की मौत हो चुकी है। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक कुल 34 हजार से ज्यादा लोगों मारे जा चुके है। हालांकि, इसी बीच एक ऐसी रिपोर्ट निकलकर सामने आई है, जो आम कलेजा चिर कर रख देगा। नई रिपोर्ट के मुताबिक इजरायल और हमास युद्ध की शुरुआत के बाद से गाजा पट्टी में हर दिन औसतन कम से कम 37 फ़िलिस्तीनी बच्चे अपनी मां को खो दे रहे हैं।

फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (UNRWA) ने शुक्रवार 3 मई को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि इजरायली सेना गाजा पट्टी में महिलाओं को निशाना बना रही है। उन्होंने युद्ध को महिलाओं पर युद्ध बताया। एजेंसी के मुताबिक, गाजा पट्टी में 10,000 से ज्यादा महिलाएं मारी गईं और 19,000 घायल हुईं। इसमें बताया गया है कि गाजा पट्टी में 155,000 से अधिक गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए रहने की स्थिति भयानक है, क्योंकि उन्हें पानी और साफ सुथरा माहौल नहीं मिल पा रहा है।

 

 

गाजा में मरने वालों में महिलाएं और बच्चे

पिछले आधे साल से अधिक समय से इजरायल गाजा पर हवाई हमले कर रहा है, जिससे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मौतें हुई है। 7 अक्टूबर के बाद से, गाजा में 34,600 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 77,800 से अधिक घायल हुए हैं, जिनमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं।

ये भी पढ़ें: बाइडेन के ज़ेनोफोबिक बयान पर विदेश मंत्री एस जयशंकर का पलटवार, अमेरिका के राष्ट्रपति को दिखाया आईना, कही ये बात